अपडेटेड 6 April 2024 at 15:23 IST

'हमारे लड़के सुस्त मुर्गे...' रोहित शर्मा ने कपिल के सामने खोली टीम इंडिया की पोल! देखते रह गए अय्यर

Rohit Sharma in Kapil Sharma Show: रोहित शर्मा अपने साथी श्रेयस अय्यर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। दोनों कपिल शर्मा के शो में शिरकत करने वाले हैं

Follow : Google News Icon  
rohit sharma and shreyas iyer in kapil sharma show
कपिल के शो पर पहुंचे रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर | Image: instagram

Rohit Sharma in The Great Indian Kapil Show: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी श्रेयस अय्यर के साथ कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। जी हां, दोनों स्टार खिलाड़ी कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शिरकत करने वाले हैं। OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर शनिवार को रात 8 बजे इस शो का ब्रॉडकास्ट होना है। उससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिसमें रोहित शर्मा अपने मजाकिया अंदाज से फैंस का दिल जीत रहे हैं।

मैदान पर हमने कई बार देखा है जब रोहित शर्मा बीच मैच के दौरान अपने बात करने के स्टाइल से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं। कई मौके ऐसे भी आए हैं जब वो मुकाबले के दौरान अपना आपा खो बैठे और गाली तक दे दी। जब कपिल शर्मा ने उनसे इसी बारे में सवाल किया तो रोहित शर्मा ने दिलचस्प जवाब दिया जिसे सुनकर उनके बगल में मौजूद श्रेयस अय्यर भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।

कपिल के शो पर पहुंचे रोहित-अय्यर

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें होस्ट कपिल शर्मा हिटमैन से पूछते हैं- ''मैंने देखा है जब आपलोग खेलते हैं तो पूरे देश की नजरें आप सभी पर टिकी होती हैं, आज कल तो और स्टंप पर माइक लगे होते हैं। तो कभी ऐसा हुआ है कि आपने गुस्से में किसी को प्रवचन दे दिया हो और आपके पैसे कट गए हों?

कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए रोहित शर्मा ने कहा, ''पैसे तो नहीं कटेंगे क्योंकि हम बोलते हिन्दी में हैं और मैच रेफरी अंग्रेज होता है तो वो हमारी बातें नहीं समझता। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण मैं जहां खड़ा रहता हूं ना, वो जगह बिल्कुल स्टंप माइक के पीछे होता है। इसलिए जो भी बात मैं बोलत हूं वो शायद जनता को सुनाई देता है। कर भी क्या सकता हूं क्योंकि हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं एकदम, भागते ही नहीं हैं।''

Advertisement

रोहित शर्मा का ये जवाब सुनकर शो में मौजूद सभी दर्शक ठहाके लगाकर हंसते दिखाई दे रहे हैं, जबकि अपनी कॉमेडी के लिए दुनियाभर में मशहूर कपिल शर्मा भी हंस-हसंकर लोटपोट हो गए। टीम इंडिया के कप्तान की बातें सुन उनके साथ शो में आए श्रेयस अय्यर भी खूब हंसे। ये पूरा शो आप आज रात 8 बजे Netflix पर देख सकेंगे। कपिल शर्मा ने भी इस एपिसोड की कुछ झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक को लगेगा झटका! T20 वर्ल्ड कप में इस ऑलराउंडर को देखना चाहते हैं युवराज, बताया गेम चेंजर

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 15:13 IST