अपडेटेड 22 June 2025 at 17:41 IST
गेंद बदलो... अंपायर ने ठुकराई मांग तो ऋषभ पंत हुए आगबबूला, गुस्से में जो किया वो पड़ सकता है महंगा, VIDEO
India vs England Test: हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर भारत को 471 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत मैच के तीसरे दिन काफी गुस्से में दिखे। भारतीय विकेट कीपर ने ऑन फील्ड अंपायर क्रिस गफ्फनी के साथ मैदान पर खूब बहस की।
- खेल समाचार
- 3 min read

Rishabh Pant Angry On Umpire: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा रहा तो दूसरे दिन अंग्रेजों ने वापसी की। पहली पारी में शानदार शतक जड़कर भारत को 471 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत मैच के तीसरे दिन काफी गुस्से में दिखे। भारतीय विकेट कीपर ने ऑन फील्ड अंपायर क्रिस गफ्फनी के साथ मैदान पर खूब बहस की। यही नहीं, पंत ने गुस्से में कुछ ऐसा किया जो उनके और टीम के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 207 रन पर 3 विकेट से आगे का खेल जारी किया। इस बीच भारतीय गेंदबाज बॉल की स्थिति से खुश नहीं दिखे। उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने की मांग की। टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत भी आगे आए और उन्होंने अंपायर से गेंद बदलने को कहा।
अंपायर पर आगबबूला हुए ऋषभ पंत
सोशल मीडिया पर मजेदार घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देख सकते हैं कि ऋषभ पंत अंपायर से गेंद बदलने की मांग कर रहे हैं। अंपायर ने ऐसा करने से मना किया तो पंत आगबबूला हो गए और उन्होंने गुस्से में गेंद को जमीन पर फेंक दिया। अंपायर से बहस कर ऋषभ पंत ने बड़ी मुसीबत मोल ली है। अब इस घटना के बाद मैच रेफरी इसका आकलन करेंगे और अगर पंत दोषी पाए गए तो उनपर जुर्माना लगाया जा सकता है।
ऋषभ पंत के नाम एक और बड़ी उपलब्धि
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन बल्ले से रिकॉर्ड की झड़ी लगाने वाले ऋषभ पंत ने तीसरे दिन एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर लिए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेट कीपर 150 कैच पूरे कर लिए। बता दें कि भारतीय विकेट कीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है। माही ने 90 मैचों में 256 कैच लपके थे। वहीं पूर्व खिलाड़ी सैयद किरमानी 192 कैच के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में अब ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
Advertisement
हैरी ब्रूक ने जड़ा अर्धशतक
हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बड़ी गलती हुई जिसका खामियाजा टीम इंडिया को तीसरे दिन भुगतना पड़ रहा है। जब हैरी ब्रूक शून्य पर थे तब बुमराह ने उनका विकेट लिया, लेकिन थोड़ी देर की जश्न मायूसी में बदल गई। जसप्रीत बुमराह ने नो बॉल डालकर बड़ी गलती की और ब्रूक को जीवनदान मिला। तीसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज शानदार लय में बैटिंग कर रहे हैं और अर्धशतक जड़ चुके हैं। आखिरी अपडेट मिलने तक इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिए हैं।
इसे भी पढ़ें: बुमराह ये तूने क्या किया... जो रूट को उखाड़ कर दी इतनी बड़ी गलती, सजा टीम इंडिया भुगतेगी! जानें पूरा मामला
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 June 2025 at 17:41 IST