Advertisement

अपडेटेड 22 June 2025 at 11:46 IST

बुमराह ये तूने क्या किया... जो रूट को उखाड़ कर दी इतनी बड़ी गलती, सजा टीम इंडिया भुगतेगी! जानें पूरा मामला

IND vs ENG Headingley Test Day 2: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को सामने देखते ही उनके हाथ-पांव फूलने लगते हैं। अपने होम ग्राउंड पर भी वो बुमराह का तोड़ नहीं निकाल सके और टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार उनका शिकार बने।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
jasprit bumrah takes joe root wicket then traps harry brook but it was no ball india vs England headingley test
जो रूट का किया शिकार फिर बुमराह ने कर दी बड़ी गलती | Image: @rohitjuglan/X

IND vs ENG Headingley Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेला जा रहा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। दूसरे दिन तीन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी। पहले ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा, फिर इंग्लैंड के ओली पोप ने सेंचुरी ठोकी और दिन का खेल खत्म होते-होते जसप्रीत बुमराह छा गए। हालांकि, दिन के आखिरी ओवर में बुमराह से एक ऐसी गलती हुई, जिसकी सजा टीम इंडिया भुगत सकती है।

हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी जड़ी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक ठोककर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत अब भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उम्मीद थी कि टीम इंडिया कम से कम 500 रनों का आंकड़ा क्रॉस करेगी, लेकिन महज 41 रनों पर उन्होंने 7 विकेट गंवा दिए और भारत की पारी 471 रनों पर समाप्त हो गई।

10वीं बार बुमराह के शिकार बने जो रूट

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को सामने देखते ही उनके हाथ-पांव फूलने लगते हैं। अपने होम ग्राउंड पर भी वो बुमराह का तोड़ नहीं निकाल सके और टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार उनका शिकार बने। फिर आया दूसरे दिन का आखिरी ओवर जब बुमराह से बड़ी गलती हो गई।

बुमराह से हुई बड़ी गलती

जो रूट के आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर कप्तान हैरी ब्रूक बल्लेबाजी करने उतरे। जसप्रीत बुमराह के खिलाफ वो बुरी तरह से संघर्ष करते दिखे। ऐसा लगा कि वो किसी समय आउट हो सकते हैं। दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने शानदार बाउंसर डालकर ब्रूक को फंसा भी लिया और सिराज ने अच्छा कैच लपका। ब्रूक ड्रेसिंग रूम की तरफ जा ही रहे थे कि अंपायर ने उन्हें रुकने को कहा और नो बॉल का इशारा कर बुमराह सहित करोड़ों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया।

खतरनाक साबित हो सकते हैं हैरी ब्रूक

जसप्रीत बुमराह की ये गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड शानदार है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में वो तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 317 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। ब्रूक ने अभी तक 26 टेस्ट की 42 पारियों में 58.48 की औसत से 2339 रन बनाए हैं। जिसमें 8 शतक और एक ट्रिपल सेंचुरी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: बुमराह बने एशिया के 'बादशाह'... रूट को उखाड़ अंग्रेजों को दिया जख्म, साथ में तोड़ा वसीम अकरम का घमंड!

पब्लिश्ड 22 June 2025 at 11:46 IST