अपडेटेड 12 March 2025 at 11:17 IST

VIDEO: MS Dhoni के डांस मूव पर फैंस एक बार फिर हुए लट्टू, ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचेगे रोहित-कोहली?

मसूरी में हो रही ऋषभ पंत की बहन की शादी में पूर्व कप्तान MS Dhoni वाइफ साक्षी के साथ पहुंचे। संगीत से धोनी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा।

Follow : Google News Icon  
MS Dhoni and Suresh Raina were spotted dancing during Rishabh Pant's sister Sakshi's wedding function.
MS Dhoni and Suresh Raina were spotted dancing during Rishabh Pant's sister Sakshi's wedding function. | Image: X (Screengrab)

Rishabh Pant Sister Wedding: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के बहन की शादी मसूरी से हो रही है। जिसमें क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियां शिरकत कर रही हैं। इस दौरान पंत की बहन साक्षी की शादी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी पहुंचे।

धोनी जहां जाते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो जाते हैं। ऐसे में जब कैप्टन कूल के फैंस को ये बात पता चल जाए कि धोनी ने किसी संगीत फंक्शन में डांस किया है तो फिर ये वीडियो तो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलना तय है। पंत की बहन की शादी में धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे सुरेश रैना, पंत और बाकी लोगों के साथ दमादम मस्त कलंदर गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

धोनी-रैना पहुंचे पंत की बहन की शादी में

ऋषभ पंत की बहन की शादी के लिए माही अपनी वाइफ साक्षी के साथ मसूरी में दिखाई दिए। इस कार्यक्रम में टीम इंडिया के और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए। इस दौरान रैना ने धोनी और उनकी वाइफ साक्षी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं और उनके साथ डांस भी किया।

Image

धोनी का डांस सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

ऐसा माना जा रहा है कि ये वीडियो ऋषभ पंत की बहन के संगीत का है जिसमें एमएस धोनी और सुरेश रैना के अलावा नीतीश राणा भी नजर आए हैं। ये खिलाड़ी दमादम मस्त कलंदर गाने पर थिरकते नजर आए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत की बहुन की शादी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के भी आने की संभावना है। इनके अलावा आईसीसी चेयरमैन जय शाह के भी कार्यक्रम में आने की बात की जा रही हैं।

Advertisement

कब तक पहुंच जाएंगे सारे क्रिकेटर्स मसूरी?

पार्टी तो अभी शुरु हुई है देखना है कि अभी इस कार्यक्रम में और कौन-कौन से क्रिकेट जगत के सितारे शरीक होते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि 12 मार्च को सभी क्रिकेट स्टार मसूरी पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 12 साल बाद खिताब जीता। 

ये भी पढ़ें- उसी जगह बस एक चोट और जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म! पुराने गुरु के बयान से टीम इंडिया में खलबली, बताई वजह

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 11:17 IST