अपडेटेड 12 March 2025 at 09:52 IST

उसी जगह बस एक चोट और जसप्रीत बुमराह का करियर खत्म! पुराने गुरु के बयान से टीम इंडिया में खलबली, बताई वजह

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर उनके पूर्व गुरु ने ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर भारतीय फैंस को 440 वोल्ट का झटका लग सकता है।

Follow : Google News Icon  
jasprit bumrah one more injury on the same spot may end his career Shane Bond
jasprit bumrah one more injury on the same spot may end his career Shane Bond | Image: PTI

Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वे अभी तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह को पीछ में ऐसी ऐंठन आई कि उन्हें मैच को बीच में ही छोड़कर स्कैन्स के लिए जाना पड़ा और चोट इतनी गहरी थी कि उसके बाद बुमराह अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं।

बुमराह की चोट का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद भी अभी बुमराह पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की ओर से शुरुआती दो मुकाबले भी मिस कर सकते हैं। आईपीएल में बुमराह के पूर्व कोच रह चुके तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह के करियर खत्म होने की बात कही है। शेन बॉन्ड ने इतनी बड़ी बात क्यों बोल डाली आइए जानते हैं-

शेन बॉन्ड ने किया बड़ा दावा

भारतीय टीम के फैंस और मुंबई इंडियंस के फैंस बेसब्री से जसप्रीत बुमराह की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। मगर इससे पहले फैंस और भारतीय टीम के लिए एक ऐसी बात सामने आई है जिसे सुनकर सभी सदमे में चले गए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे शेन बॉन्ड ने बुमराह की चोट को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। ESPN क्रिकइंफो से बात करते हुए बॉन्ड ने कहा कि अगर ये चोट पहले वाली जगह पर ही तो खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा, “अगर उसी जगह पर उन्हें दोबारा चोट लगी है तो ये करियर खत्म करने वाली भी हो सकती है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आप एक ही जगह पर दोबारा सर्जरी करवा सकते हो।”

बुमराह ने पहले भी करवाई थी सर्जरी

ये पहली बार नहीं है जब बुमराह को पीठ की चोट लगी हो। 2-3 साल पहले भी बुमराह को पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था, जिसके चलते वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 नहीं खेल पाए थे और करीब एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। तब बुमराह ने न्यूजीलैंड के ही एक मशहूर डॉक्टर से सर्जरी कराई थी और फिर वापस आकर वर्ल्ड कप 2023 में अपना कहर बरपाया था। साथ ही टीम इंडिया को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया था।

Advertisement
Uploaded image

भारतीय फैंस को बुमराह की वापसी का इंतजार

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई इस नई चोट के कारण क्या बुमराह को दोबारा से सर्जरी की जरूरत होगी या नहीं इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है। टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस बस यही उम्मी कर रहे होंगे कि बुमराह जल्द ही फिट होकर पहले आईपीएल में दमदार वापसी करें उसके बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की ढाल बने। 

ये भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर मचा बवाल! युवराज सिंह और विराट कोहली के बीच आई दरार? इस पोस्ट से बढ़ी सनसनी

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 09:52 IST