अपडेटेड 21 November 2025 at 18:20 IST

IND vs SA: दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे कैप्टन शुभमन गिल, पंत करेंगे कप्तानी, कहा- वो अच्छा कर रहे हैं लेकिन उनका शरीर...

India vs South Africa 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल के खेलने को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग चुका है। उनकी जगह अब ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे। मैच से एक दिन पहले पंत ने गिल के फिटनेस को लेकर कही बड़ी बात।

Follow : Google News Icon  
rishabh pant reveals  shubman gill was very keen to play guwahati 2nd test
शुभमन गिल दूसरे टेस्ट से हुए बाहर | Image: ANI/X

India vs South Africa 2nd Test: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेल जाएगा। गर्दन की चोट से परेशान गिल के बारे में पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि क्या दूसरे मैच में कप्तान शुभमन खेलेंगे या नहीं। ऐसे में अब आधिकारिक बयान आ गया है कि वो दूसरे टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे। दूसरे टेस्ट में गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तानी करेंगे। मैच से एक दिन पहले पंत ने गिल के फिटनेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ‘दरअसल, वह दूसरे टेस्ट मैच को खेलने के लिए बहुत उत्सुक थे, लेकिन उनका शरीर इसकी अनुमति नहीं दे रहा था।’

'वो दूसरा टेस्ट मैच खेलना चाहते थे पर...'-ऋषभ पंत

मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल के फिटनेस को लेकर पंत ने बताया कि 'मुझे लगता है उनमें सुधार हो रहा है। दरअसल, वह इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए बहुत उत्सुक थे, भले ही उनका शरीर इसकी अनुमति नहीं दे रहा था।' आगे कहते हैं कि ‘उनका शरीर भले ही अनुमति नहीं दे रहा था, लेकिन वो खेलना चाहते थे। ऐसे में जब चोट गंभीर हो तो न खेलना ही सही राहत है।’

कोलकाता टेस्ट में हार का सामना

कोलकाता के ईडन गार्डन में दूसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। भारत 2nd इनिंग में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 पर सिमट गया था, जो 13 सालों में इस मैदान पर उसकी पहली हार थी। आपको बता दें कि शुभमन गिल पहले टेस्ट में पहली इनिंग में ही चोट के कारण मैच से बाहर हो गए थे, जिसके बाद भारत को बिना गिल के साथ खेलना पड़ा था।

दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 में यशस्वी जायसवाल और के एल राहुल के अलावा, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड को झटका, 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल से बाहर कर देने वाले इस महान क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2025 at 18:20 IST