अपडेटेड 21 November 2025 at 17:04 IST

T20 World Cup से पहले न्यूजीलैंड को झटका, 2019 वर्ल्ड कप में भारत को सेमीफाइनल से बाहर कर देने वाले इस महान क्रिकेटर ने लिया संन्यास

New Zealand Cricket Team: न्यूजीलैंड के जिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने टी20 विश्व कप 2026 से ठीक पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
New Zealand star Kane Williamson
केन विलियमसन टी20 से संन्यास लिया | Image: ANI

Kane Williamson Retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। केन से आखिरी बार पिछले साल टी20 विश्व कप में टी20 मैच खेला था। केन को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वो अभी वनडे और टेस्ट मैचों में खेलते हुए दिख जाएंगे। विलियमसन ने साल 2011 में डेब्यू किया था और लगातार टीम के साथ बने रहे थे। इन बीच उन्होंने वनडे से लेकर टेस्ट और टी20 में भी कप्तानी की है। खबरों के अनुसार अब टी20 में केन की जगह मिचेल सैंटनर के हाथों में टीम की ज़िम्मेदारी होगी। 

एक्स पर दी जानकारी

केन विलियमसन संन्यास लेने वाले हैं, इसकी घोषणा एक्स के माध्यम से किया गया। एक्स पर BLACKCAPS पर लिखा कि ‘केन विलियमसन ने अपने 93 मैचों के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। टीम को सबसे छोटे प्रारूप में आपने जो कुछ भी दिया, उसके लिए धन्यवाद।’

93 मैचों में से 75 में टीम की कप्तानी

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टी20 टीम के लिए साल 2011 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 93 मैचों में से 75 में टीम की कप्तानी की। 75 मैचों में उन्होंने कुल 2575 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है।

2021 में फाइनल तक पहुंचाया

केन विलियमसन ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम साल 2021 टी20 विश्व कप में फाइनल तक पहुंचा था। वहीं, टीम को उन्होंने साल 2016 और 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि, वह दुनियाभर की टी20 लीगों में खेलना जारी रखेंगे। आपको बता दें कि साल 2019 वनडे विश्व कप मैच के सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने शानदार 67 रनों की पारी खेली थी। सेमीफाइनल भारत 18 रनों से हार का समान करना पड़ा था और फाइनल का सपना टूट गया।

Advertisement

ये भी पढ़ें: World Boxing Cup 2025: वर्ल्‍ड बॉक्सिंग में भारत की बेटिंयों का जलवा, जीते 3 गोल्ड मेडल; ऑटो चालक की बेटी ने देश का बढ़ाया सम्मान

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 21 November 2025 at 16:30 IST