अपडेटेड 31 December 2025 at 17:38 IST

IND vs NZ ODI: ऋषभ पंत T20 से बाहर तो ODI स्क्वाड में मिलेगी जगह? पहले मैच में 10 दिन बाकी, कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? संभावित प्लेइंग 11

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के बाद अब वनडे टीम से भी ऋषभ पंत बाहर हो सकते हैं?

Follow : Google News Icon  
rishabh pant out of t20 should he get in ind vs nz odi predicted playing 11
ऋषभ पंत T20 से बाहर तो ODI स्क्वाड में मिलेगी जगह? पहले मैच में 10 दिन बाकी | Image: RBHARAT

IND vs NZ ODI Series: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 11 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2026 के बीच है। इस सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ODI स्क्वाड को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि टीम में कई नए खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है, तो कई खिलाड़ी बाहर भी हो सकते हैं। टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल हो सकते हैं। 

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज भी है, जिसमें ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया है, तो वही विकेट कीपर ऋषभ पंत टीम से बाहर है। अब यह देखना है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होता है और टीम में किस-किस को जगह मिलती है।

टीम में ऋषभ पंत शामिल होंगे?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच महज 10 दिन बाकी है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि टीम का ऐलान करने में इतना समय क्यों लग रहा है। कई लोगों का मानना है कि नई टीम में कई फेरबदल हो सकते हैं, जैसे टी20 टीम में हुई। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें ऋषभ पंत नहीं है। वनडे में भी उनके शामिल होने पर संदेह जताया जा रहा है। अब देखना है कि टीम का ऐलान कब होता है और कौन-कौन टीम में शामिल होता है।

श्रेयस अय्यर की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अय्यर को चोट आई थी, जिसके बाद वो कई हफ्तों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे। चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे श्रेयस को कुछ दिन पहले ही मैदान में अभ्यास करते हुए देखा गया। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज में श्रेयस की वापसी हो सकती है। हालांकि,  BCCI से अभी तक उनके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई।

Advertisement

न्यूजीलैंड सीरीज के लिए संभावित इंडिया स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला वनडे: 11 जनवरी, 2026 –वडोदरा 
दूसरा वनडे: 14 जनवरी, 2026 –राजकोट 
तीसरा वनडे: 18 जनवरी, 2026 – इंदौर

Advertisement

ये भी पढ़ें: Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी बनीं

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 17:38 IST