अपडेटेड 30 December 2025 at 23:43 IST
Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली विश्व की पहली खिलाड़ी बनीं
Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ एक नया कर्तिमान स्थापित कर दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Deepti Sharma: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। दीप्ति शर्मा ने मंगलवार को महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है।
मैच से पहले दीप्ति ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के बराबर थी, लेकिन जैसे जो उन्होंने एक विकेट लिया, उसके बाद दीप्ति मेगन शट से आगे निकल गई। इस मैच में दीप्ति शर्मा एक विकेट हासिल करने के साथ ही टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दुनिया की नंबर-1 बॉलर बन गई हैं।
151 विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा दीप्ति शर्मा ने
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया 5वां टी20 मैच दीप्ति शर्मा के लिए यादगार पल में बदल गया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट जैसे ही लिया वैसे ही वो महिला क्रिकेट की दुनिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गईं। इससे पहले यह कारनामा टी20 में किसी ने नहीं किया है। दीप्ति के नाम अब 152 टी20 विकेट हैं।
मेगन शट का तोड़ा रिकॉर्ड
श्रीलंका के बीच खेले गए 5वें टी20 से पहले दीप्ति शर्मा 151 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के बराबर थी, लेकिन जैसे ही उन्हें 14वें ओवर में नीलाक्षिका सिल्वा को आउट किया, वैसे ही उन्हें ये शानदार उपलब्धि हासिल कर ली।
Advertisement
150 टी20 विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी
दीप्ति शर्मा ने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का रिकार्ड ही नहीं तोड़ा है, बल्कि भारत की तरफ से टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी हैं। दीप्ति 150 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन चुकी है।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 23:16 IST