अपडेटेड 30 December 2025 at 22:39 IST
IND-W vs SL-W 5TH T20: खाली रह गया श्रीलंका की जीत का खाता, भारत ने पांचवां टी20 मैच भी 15 रन से जीता; 5-0 से क्लीन स्वीप
IND-W vs SL-W 5th T20: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 5वें और अंतिम टी20 मैच में 15 रन से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है। मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक लगाया।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND-W vs SL-W 5rd T20: भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मैच मंगलवार 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस आखिरी मुकाबले को भारत ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज पर 5-0 से कब्जा कर लिया है। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रनों का टारगेट दिया। 176 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 160 रन ही बना पाई। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज को क्लीन स्वीप से जीत ली है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेली शानदार पारी
पांचवे टी20 मैच में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेली। उन्होंने महज 43 गेंदों में तबातोड़ 68 रनों की पारी खेली। अपनी 68 रनों की पारी में हरमनप्रीत ने 9 चौके और 1 छक्के भी लगाए। हरमनप्रीत के बाद, अरुंधति रेड्डी ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। इसके अलावा, अमनजोत कौर से 21 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका 160 रन ही बना पाई
176 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 160 रन ही बना सकी। हालांकि, श्रीलंका की तरफ से हसीनी परेरा ने 65 रन और इमेशा दुलानी ने 50 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत न दिला सकीं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 30 December 2025 at 22:32 IST