अपडेटेड 30 December 2025 at 22:45 IST

G Kamalini Debut: कौन हैं जी कमलिनी? जिन्हें स्मृति मंधाना की जगह टीम इंडिया में मिली जगह, सिर्फ 17 साल की उम्र में डेब्यू

G Kamalini: भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5वां टी20 मैच जारी है। मैच से पहले भारतीय टीम के दो बदलाव किए गए। 5वें मैच में जी कमलिनी को डेब्यू करने का मौका मिला। आइए जी कमलिनी के बारे में जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
who is g kamalini 17 year old girl debut india womens team vs sri lanka 5th t20
कौन हैं जी कमलिनी, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ मिला डेब्यू का करने का मौका? | Image: X.BCCI

G Kamalini: भारत बनाम श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5वां और आखिरी टी20 मैच जारी है। भारत ने इस सीरीज में पहले से 4-0 से आगे हैं। भारत ने 5वें टी20 मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए। टीम में स्मृति मंधाना और रेणुका ठाकुर की जगह जी कमलिनी और स्नेह राणा को जगह दी गई है। 17 वर्षीय जी कमलिनी ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया। विकेटकीपर बल्लेबाज कमलिनी का टी20 में डेब्यू करना किसी सपने से कम नहीं है। डेब्यू के दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुद उन्हें टोपी पहनकर टीम में शामिल किया। ऐसे में कई लोग यह सर्च कर रहे हैं कि ये जी कमलिनी कौन हैं। आइए जानते हैं।

जी कमलिनी कौन हैं?

जी कमलिनी एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज है। कमलिनी को असली पहचान अंडर-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के दौरान मिली थी। जी कमलिनी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में पहचान मिली। कमलिनी तबातोड़ बैटिंग के लिए जानी जाती है। आईपीएल मैच वो तबातोड़ बल्लेबाजी करती है। जी कमलिनी महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलती हैं।

हरमनप्रीत कौर ने टोपी पहनकर टीम में किया स्वागत

भारत बनाम श्रीलंका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीरीज में भारत पहले ही 4-0 से आगे हैं। 5वें मैच में भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आराम दिया गया, जिसकी जगह पर जी कमलिनी को मौका मिला।

भारत बनाम श्रीलंका 5वां टी20 मैच

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच में श्रीलंका में टॉस जीतकर पहले भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा, लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 20:48 IST