अपडेटेड 20 February 2025 at 09:24 IST
अब क्या करेंगे गंभीर-रोहित? BAN के खिलाफ मैच से पहले मुंह फुलाकर बैठा है ये स्टार खिलाड़ी, टीम इंडिया में नया बवाल!
Champions Trophy, Team India: चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी कोच गंभीर से कुछ खफा से नजर आ रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Champions Trophy, Team India: टीम इंडिया में उस वक्त तक सब कुछ ठीक था जब टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ हुआ करते थे लेकिन जब से टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी गौतम गंभीर को सौंपी गई है तब से टीम में कोई न कोई नया विवाद देखने को मिलता ही रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी कोच गंभीर से कुछ खफा से नजर आ रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ आज यानी 20 फरवरी को दुबई में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले ऐसा दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत हेड कोच गौतम गंभीर से नाराज हैं। दोनों के बीच में क्या बवाल है, आइए जानते हैं।
कौन सा खिलाड़ी है गौतम गंभीर से नाराज?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत हेड कोच गौतम गंभीर के कुछ फैसलों से नाखुश हैं। रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि ये विकेटकीपर-बल्लेबाज वनडे में कोच गंभीर की पहली पसंद नहीं है जिसके चलते वे कुछ खफा है। मीडिया रिपोर्ट्स के इन दांवों से सीधा इशारा ऋषभ पंत की ओर ही जाता है क्योंकि कोच गंभीर ने इंग्लैंड वनडे सीरीज जीतने के बाद ये बात साफ कर दी थी कि वनडे में केएल राहुल टीम की पहली पसंद है।
गंभीर की पहली पसंद है राहुल
इंग्लैंज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने ये साफ कर दिया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे और आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक ऑप्शन के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल करने पर तुरंत विचार नहीं किया जाएगा।
Advertisement
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों का सिलेक्शन हुआ था उनमें केवल पंत ही ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में ये तो साफ होती है कि गंभीर से नाराज होने वाला कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि ऋषभ पंत ही हैं।
ENG के खिलाफ भारत ने तीसरा वनडे मैच 142 रनों से जीता था। जीत के बाद गौतम गंभीर ने कहा था कि, ‘राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।’
Advertisement
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ किन-किन नंबर पर की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मुकाबले में केएल राहुल को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें उनके बल्ले से रन नहीं आए लेकिन तीसरी ODI में वह अपने पसंदीदा पायदान 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन की तेज तर्रार पारी खेली।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 09:24 IST