अपडेटेड 20 February 2025 at 08:47 IST

पकड़ा मुंह और... खून का घूंट पी गए रिजवान! जिस गेंदबाज ने एक ओवर में लुटाए 16 रन, उसके साथ जो किया वो VIRAL है

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 60 रनों से गंवा दिया है। इस हार के बाद से पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे।

Follow : Google News Icon  
PAK vs NZ Match Mohammad Rizwan hold abrar Ahmed face after he get hit 16 runs in 1 over
PAK vs NZ Match Mohammad Rizwan hold abrar Ahmed face after he get hit 16 runs in 1 over | Image: X

Champions Trophy, Mohammed Rizwan and Abrar Ahmed: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने 60 रनों से मैच गंवा दिया। मैच के दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की डेथ ओवरर्स में जमकर कुटाई की।

न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग और टॉम लैथम ने शानदार शतकीय पारी खेल पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी। मैच में एक वक्त ऐसा भी देखने को मिला जब पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान बस खून का घूंट पीकर रह गए।

रिजवान और अबरार का वीडियो वायरल

पाकिस्तान की तरफ से 44वां ओवर डालने आए अबरार अहमद का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस ओवर में कीवी बल्लेबाजों ने दो चौके, एक छक्का और दो सिंगल की मदद से कुल 16 रन बनाए। ओवर की तीसरी गेंद पर जब टॉम लैथम ने स्क्वायर लेग सीमा के ऊपर से छक्का लगाया तो अबरार पूरी तरह से निराश हो गए। गेंदबाज अबरार की इस तरह से कुटाई देखने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान उनके पास आए और उनके मुंह पर हाथ रखकर उनको कुछ टिप्स देते दिखे।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धोया

सोशल मीडिया पर मोहम्मद रिजवान और अबरार अहमद का ये वीडियो तेजी से वायरल होता दिखा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहल गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 320 रन बना दिए। पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस टारगेट को चेज करने के लिए पाकिस्तान ने 10 विकेट भी गंवा दिए लेकिन फिर भी जीत से 60 रन पीछे ही रह गए।

Advertisement

न्यूजीलैंड के ये सितारे चमके

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने 107 रन और टॉम लैथम ने नाबाद 118 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके बाद आखिरी में आए ग्लेन फिलिप्स ने रही-सही कसर पूरी कर दी और 39 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की औकात दिखा दी।

ये भी पढ़ें- हम तो इसे नॉर्मल मैच... NZ से हारने के बाद रिजवान ने बनाया ऐसा बहाना, पाकिस्तान फैंस का दर्द दोगुना हो गया होगा!

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 08:47 IST