अपडेटेड 20 February 2025 at 07:53 IST

हम तो इसे नॉर्मल मैच... NZ से हारने के बाद रिजवान ने बनाया ऐसा बहाना, पाकिस्तान फैंस का दर्द दोगुना हो गया होगा!

CHAMPIONS TROPHY: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों का करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Follow : Google News Icon  
Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan | Image: AP

CHAMPIONS TROPHY: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों की हार मिली। इस हार के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग पाकिस्तान का पैकअप हो ही गया है। पहले ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में कीवियों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ी थी अब एक बार फिर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया।

न्यूजीलैंड के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) काफी निराश नजर आए। रिजवान ने पाक की हार का ठीकरा टीम के बल्लेबाजों पर फोड़ा। हार के बाद मोहम्मद रिजवान ने ऐसा बहाना बनाया जिसे सुनकर पाकिस्तान के फैंस का दिल और दुखी हो गया।

न्यूजीलैंड ने दिया 321 रनों का टारगेट

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहल गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 320 रन बना दिए। पाकिस्तान को जीत के लिए 321 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस टारगेट को चेज करने के लिए पाकिस्तान ने 10 विकेट भी गंवा दिए लेकिन फिर भी जीत से 60 रन पीछे ही रह गए।

मोहम्मद रिजवान ने बताई हार की दो मुख्य वजह

हार के बाद पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने हार की दो मुख्य वजहें बताई।  रिजवान ने कहा,

Advertisement

"न्‍यूजीलैंड ने अच्छा टारगेट बनाया। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आस-पास देख रहे थे। हमने अपना बेस्‍ट प्रयास किया और सभी रणनीति अपनाई, लेकिन उन्होंने अच्छा खेला और अच्छा टारगेट रखा। हम पिच की स्थिति देखते हैं। पहले पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन जब विल यंग और टॉम लैथम ने मिलकर बल्लेबाजी की तो यह आसान हो गया। अंत में हमने वही गलती की जो हमने लाहौर में की थी और उन्होंने अच्छा लक्ष्य बनाया। हमें बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं मिली।"

Uploaded image

"हमने दो बार लय खोई। एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और फिर पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।"

फखर जमान की चोट पर दिया अपडेट

फखर जमान की चोट पर बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, "उनकी चोट को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकते। उनके रिपोर्ट्स नहीं आए हैं। उन्हें दर्द तो हो रहा है।"

पाकिस्तान हो सकता है बाहर

अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में होगा। पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब सिर्फ दो ही मुकाबले बचे हैं भारत और बांग्लादेश के खिलाफ। अरग पाकिस्तान इनमें से एक भी मुकाबला गंवा देता है तो उसकी अगले राउंड में जाने की संभावना खत्म हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला 27 फरवरी को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- मेरे घंटे का किंग... बाबर आजम के नाम दर्ज हुआ ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड, जिसे देख आगबबूला हुए पाक फैंस, जमकर लताड़ा

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 20 February 2025 at 07:53 IST