अपडेटेड 23 June 2025 at 11:39 IST
India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में जारी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। अभी तक तीन दिनों का खेल हो चुका है और अभी भी ये कहना मुश्किल है कि मैच में कौन ड्राइवर सीट पर है। दिलचस्प मुकाबले के बीच भारतीय फैंस के लिए टेंशन भरी खबर सामने आई है। हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने गेंद बदलने को लेकर अंपायर से बहस की थी। गुस्से में उन्होंने गेंद भी फेंकी थी जो उनपर महंगा पड़ सकता है।
इससे पहले शुभमन गिल के मोजे को लेकर भी खूब बवाल मचा था। भारतीय कप्तान हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन काले रंग के मोजे पहनकर बल्लेबाजी करते दिखे थे जो आईसीसी के नियम का उल्लंघन है। अब उपकप्तान ऋषभ पंत ने अंपायर से बहस कर मुसीबत मोल ली है।
ये पूरी घटना इंग्लैंड की पारी के 61वें ओवर में हुई। सिराज की गेंद पर हैरी ब्रूक ने चौका जड़ा। भारतीय गेंदबाज बॉल से खुश नहीं थे। पहले सिराज ने अंपायर से गेंद बदलने की मांग की और फिर ऋषभ पंत भी वहां पहुंचे। उन्होंने अंपायर क्रिस गफ्फनी से बॉल चेंज करने को कहा लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई। फिर क्या था, पंत गुस्सा गए और अंपायर को घूरते हुए गेंद फेंक दी। हेडिंग्ले में मौजूद इंग्लिश समर्थकों को भी भारतीय उपकप्तान का ये रवैया अच्छा नहीं लगा और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी।
बता दें कि ऋषभ पंत की ये हरकत ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के अंतर्गत आ सकती हैं। अनुच्छेद 2.8 के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी अंपायर के निर्णय पर असहमति दिखाता है, तो इसे लेवल 1 या लेवल 2 के अपराध के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है। ऐसे मामलों में खिलाड़ी को जुर्माना या प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
आईसीसी के नियम के अनुसार अनुच्छेद 2.9 में ये स्पष्ट तौर पर लिखा है कि यदि कोई खिलाड़ी गेंद को अंपायर पर या उनके आस-पास अनुचित तरीके से फेंकता है तो उसे दंडित किया जा सकता है। इसके तहत भी लेवल 1 और लेवल 2 के प्रतिबंध लग सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में जारी टेस्ट की बात करें तो मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए और भारत को 7 रनों की बढ़त मिली। दूसरी इनिंग में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि चौथे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल किस अंदाज में खेलते हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने कम से कम 350 रनों का लक्ष्य रखना चाहेगी।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 11:39 IST