Published 19:09 IST, September 7th 2024
जर्सी बदली, लेकिन नहीं बदला Pant का मिजाज... बीच मैदान लिए कुलदीप यादव के मजे; वायरल हो रहा VIDEO
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अपने नटखट और मस्तीखोर अंदाज के लिए जाना जाता है। उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कुलदीप यादव के मजे ले रहे हैं।
Rishabh Pant Fun with Kuldeep Yadav: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जो मैदान पर अपने मस्तीखोर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। मौजूदा वक्त की बात करें तो इसमें ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) का नाम भी शामिल है। पंत (Pant) को स्टंप के पीछे अपनी ऊटपटांग हरकतों के लिए जाना जाता है।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को अक्सर वनडे और T20 मैचों में खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते देखा गया है और अब दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भी वो ऐसा करते हुए दिखे हैं। जर्सी बदली, लेकिन पंत (Pant) का मिजाज नहीं बदला है। रेड बॉल क्रिकेट (Red Ball Cricket) में भी पंत का नटखट देखने को मिला है। दरअसल उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के साथ मजे लिए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें पंत की मस्ती का वीडियो
दिलीप ट्रॉफी में भारत बी के लिए खेल रहे ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) को शनिवार, 7 सितंबर को भारत ए के खिलाफ मैच के तीसरे दिन कुलदीप यादव के साथ मस्ती करते देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा, जिस पर फैंस जबरदस्त कमेंट कर रहे हैं।
क्रीज पर कुलदीप के लिए मजे
दरअसल भारत बी के 321 रन के जवाब में भारत ए का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप हो गया। नतीजतन कुलदीप को बल्लेबाजी करने आना पड़ा। वो जैसे ही क्रीज पर पहुंचे तो पंत (Pant) ने शरारत करते हुए कुलदीप (Kuldeep) के हेलमेट ग्रिल में उंगलियां डाल दीं। जब कुलदीप (Kuldeep) आगे जाने लगे तो पंत ने पीछे से उनकी पेंट पकड़कर रोक लिया। फिर पंत ने कुलदीप के कंधे पर हाथ रखा और दोनों के बीच मजेदार बातचीत हुई।
बता दें कि पंत (Pant) और कुलदीप (Kuldeep) लंबे समय से भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेल रहे हैं। ये दोनों खिलाड़ी IPL में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के टीममेट भी हैं। कुलदीप IPL में कप्तान पंत (Pant) के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक है।
पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक
ऋषभ पंत भारत ए के खिलाफ दिलीप ट्रॉफी मैच की पहली पारी में तो 7 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त अर्धशतक जड़ा है। पंत ने मैच के तीसरे दिन शनिवार को 47 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 61 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसने भारत बी को 240 रन की बढ़त दिलाई है। बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन काफी हद तक दिलीप ट्रॉफी के प्रदर्शन पर निर्भर रहने की संभावना है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
ये भी पढ़ें- 'इन दोनों ने देशद्रोह किया', विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पर बरसे WFI चीफ संजय सिंह; किए बड़े खुलासे
Updated 19:09 IST, September 7th 2024