sb.scorecardresearch

Published 17:11 IST, September 20th 2024

IND Vs BAN: जब चेपॉक में रोहित पर गुर्राए मोहम्मद सिराज... फिर ऋषभ पंत को क्यों मांगनी पड़ी माफी?

बांग्लादेश की पहली पारी यानी बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से एक ऐसी भूल हुई जिससे मोहम्मद सिराज गुस्से से आग बबूला हो गए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Rishabh Pan, Rohit Sharma Apologies to Mohammed Siraj
Rishabh Pan, Rohit Sharma Apologies to Mohammed Siraj | Image: X

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय खेमे ने 376 रन बनाए। बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 149 रन पर ढेर हो गई जिससे टीम इंडिया को दूसरी पारी में 227 रन की बढ़त मिली।

बांग्लादेश की पहली पारी यानी बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से एक ऐसी भूल हुई जिससे मोहम्मद सिराज गुस्से से आग बबूला हो गए। हालांकि बाद में पंत ने सिराज से माफी मांग ली।

अंपायर और रोहित शर्मा की गलती 

चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर खत्म हुई, जिसके बाद बांग्लादेशी टीम पहली बार बल्लेबाजी के लिए उतरी। टीम इंडिया के लिए सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में ही ओपनर शादमान इस्लाम का विकेट हासिल कर लिया। इस विकेट ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जैसी कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद की होगी। जल्द ही टीम इंडिया को दूसरा विकेट भी मिलने वाला था लेकिन पहले अंपायर ने गलत फैसला दिया और फिर कप्तान रोहित ने भी DRS नहीं लिया।

क्या था मामला?

दरअसल, चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को लगभग फंसा ही लिया था। जोरदार अपील पर ऑन-फील्ड अंपायर ने अपील ठुकरा दी, जिसके बाद सिराज डीआरएस लेना चाहते थे, लेकिन पीछे से ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को रिव्यू लेने से मना कर दिया हालांकि रिप्ले में वो आउट नजर आए। रोहित शर्मा को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ, उन्होंने ऋषभ पंत से कहा कि वो देख आउट था।

रोहित शर्मा की निकल पड़ी हंसी 

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में रोहित शर्मा कह रहे हैं कि गेंद ऊपर लगी है, विकेट के ऊपर से निकल जाएगी। लेकिन इसके बाद रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद स्टंप को टच कर रही थी। अगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने का फैसला करते तो जाकिर हसन को पवेलियन का रूख करना पड़ता।

ऋषभ पंत ने मांगी माफी 

बहरहाल, जब रिव्यू में दिखा कि बल्लेबाज आउट था तो रोहित शर्मा के चेहरे पर मुस्कान आ गई। साथ ही उन्होंने माफी मांगने के अंदाज में मोहम्मद सिराज के पीठ पर हाथ रखा और शाबाशी दी। रोहित शर्मा के बाद पंत ने भी सिराज को सॉरी बोला हालांकि जाकिर को चार ओवर बाद ही आकाशदीप ने क्लीन बोल्ड कर दिया।

ये भी पढ़ें- पूर्व कप्तान ने उधेड़ दी पाकिस्तान की बखिया-'ICU में है PAK क्रिकेट, अंदर से बाहर तक...',VIDEO VIRAL | Republic Bharat

Updated 17:11 IST, September 20th 2024