Published 15:44 IST, September 20th 2024
पूर्व कप्तान ने उधेड़ दी पाकिस्तान की बखिया-'ICU में है PAK क्रिकेट, अंदर से बाहर तक...',VIDEO VIRAL
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान क्रिकेट को ICU में होने का दावा किया।
Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाल किसी से छुपे नहीं है। पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका जैसी नई टीम ने धूल चटा दी थी। जिसके बाद से पाक टीम की क्रिकेट जगत में जमकर जगहंसाई हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान की रही सही कसर बांग्लादेश ने पूरी कर दी।
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश ने पाक को उन्हीं की सरजमीं पर क्लीन स्वीप करते हुए नाकों चने चबवा दिए। पाकिस्तान क्रिकेट की ऐसी खस्ता हालत देखकर पूर्व पाक कप्तान राशिद लतीफ ने जमकर क्लास लगाई।
पाकिस्तान क्रिकेट ICU में अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है: राशिद लतीफ
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट ICU में अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने बाबर आजम की दिमाग के बारे में कहा कि वो सही से काम नहीं कर रहे हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि, 'पाकिस्तान क्रिकेट आजकल आईसीयू में है। टीम को एक पेशेवर डॉक्टर की जरूरत है। टीम न तो घर में अच्छा प्रदर्शन कर पा रही है और न ही घर के बाहर। टीम के मामलों को संभालने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष पेशेवरों की आवश्यकता है। चाहे वह शारीरिक प्रशिक्षण हो या फिर वित्तीय प्रबंधन।' राशिद लतीफ के अनुसार अगर पाकिस्तान टीम की स्थिति को सुधारने के लिए अब भी कदम नहीं उठाए गए तो पाकिस्तान क्रिकेट पर खतरा पैदा हो जाएगा।
राशिद लतीफ ने बाबर आजम पर उठाए सवाल
राशिद लतीफ ने बाबर आजम के दिमागी संतुलन पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बाबर का दिमाग सही से काम नहीं कर रहा है, जिसकी एकमात्र वजह ये है कि वो अभी कप्तानी की सोच से बाहर नहीं निकल सके हैं। राशिद लतीफ के मुताबिक जिस तरह से बाबर आजम को जबरदस्ती कप्तानी से हटाया गया है, उसने उनके दिमाग पर गहरी छाप छोड़ी है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में 2-0 से हराया
राशिद लतीफ ने एक इंटरव्यू में कहा, बाबर आजम के साथ ज्यादा मेंटल इश्यू है। उनका दिमाग सही से काम नहीं कर रहा क्योंकि उन पर जबरदस्ती कप्तानी से हटाए जाने का असर है। उन्हें अब कप्तानी के बारे में सोचना छोड़ अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहिए। उन्हें मौजूदा अवस्था से बाहर निकलने की कोशिश करनी होगी। पाकिस्तान ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक बांग्लादेश से हार का सामना नहीं किया था लेकिन इस बार बांग्लादेश की टीम ने इतिहास रचते हुए पाकिस्तान को उन्हीं की धरती पर 2-0 से टेस्ट क्रिकेट में धूल चटा दी।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN 1st Test LIVE: बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमटी, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट | Republic Bharat
Updated 15:44 IST, September 20th 2024