अपडेटेड 30 March 2025 at 17:17 IST

रिकी पोंटिंग की तरह बेटा भी मचाएगा तहलका, IPL 2025 के बीच की ऐसी बैटिंग, क्रिकेट जगत में सनसनी; VIDEO

यूं तो हमनें कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स के बेटे को बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए देखा है, लेकिन रिकी पोंटिंग के बेटे में कुछ खास बात है।

Follow : Google News Icon  
ricky ponting son batting video wins heart fans said carbon copy of father Punjab kings training
रिकी पोंटिंग के बेटे को खेलते देखा क्या? | Image: X

Ricky Ponting Son Batting Video: कहते हैं पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर इस समय आईपीएल 2025 पर टिकी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रहे रिकी पोंटिंग के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो अपने पिता के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

यूं तो हमनें कई बड़े-बड़े क्रिकेटर्स के बेटे को बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए देखा है, लेकिन रिकी पोंटिंग के बेटे में कुछ खास बात है। इतनी कम उम्र में वो जिस अंदाज में बैटिंग करते दिखे, उसको देखते हुए फैंस अभी से भविष्यवाणी करने लगे हैं कि आगे चलकर वो विश्व क्रिकेट में धमाका करने वाले हैं।

रिकी पोंटिंग के बेटे को खेलते देखा क्या?

आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं। उनकी टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की और पहले मैच में जीत हासिल की। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें रिकी पोंटिंग के साथ पंजाब किंग्स के खिलाड़ी नहीं बल्कि उनके बेटे प्रैक्टिस कर रहे हैं।

रिकी पोंटिंग गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके बेटे फ्लेचर पोंटिंग बल्लेबाजी करते दिखे। एक जमाना था जब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज अपने पुल शॉट से गेंदबाजों को तहस-नहस कर देते थे। अब उनके बेटे में भी वही झलक दिखी। फ्लेचर पोंटिंग भी अपने पिता की अंदाज में पुल शॉट लगाते दिखे। जब गेंद आगे फेंकी तो उन्होंने कवर और स्ट्रेट ड्राइव भी जड़ा। रिकी पोंटिंग के बेटे को यूं बैटिंग करते देख क्रिकेट जगत में सनसनी मची हुई है और वो जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Advertisement

पंजाब किंग्स ने जीत के साथ की शुरुआत

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने जीत के साथ शुरुआत की है। नए कप्तान श्रेयस अय्यर के अंदर टीम बेहतर नजर आ रही है। रिकी पोंटिंग और अय्यर की जोड़ी भी कमाल दिखाने को तैयार है। पहले मैच में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात टाइटंस को हरा दिया। अब उनका अगला मैच 01 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। 

इसे भी पढ़ें: नहीं मान रहे हार्दिक पांड्या, फिर दोहराई गलती तो BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना, क्या हो जाएंगे बैन?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 March 2025 at 17:17 IST