पब्लिश्ड 10:50 IST, February 2nd 2025
इन दो टीमों के बीच होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी से इस देश को लगेगा बड़ा झटका
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले रिकी पोंटिंग ने उन दो टीमों का नाम बताया है जो फाइनल में पहुंच सकती है।

Champions Trophy 2025: दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी है। मेगा इवेंट का आयोजन 19 फरवरी से होगा जिसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने पाकिस्तान का दिल तोड़ते हुए बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। पोंटिंग के अनुसार जो दो टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जाने की रेस में सबसे आगे है, उसमें मेजबान पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक पाकिस्तान के तीन शहर और दुबई में होगा। जब आखिरी बार 2017 में इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था तब फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद रिकी पोंटिंग ने इस बार पाकिस्तान को ट्रॉफी जीतने का दावेदार नहीं माना है।
'भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा फाइनल'
द आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया से आगे सोचना मुश्किल है। रिकी पोंटिंग ने कहा, ''आप दोनों टीम के वर्तमान खिलाड़ी और उनके प्रतिभा को देखिए। पिछले कुछ सालों के इतिहास पर भी ध्यान दें तो बड़े फाइनल में यही दोनों टीमें नजर आती है।''
बता दें कि रिकी पोंटिंग भले ही भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का दावेदार मान रहे हैं, लेकिन सच ये भी है कि टीम इंडिया ने 2013 के बाद से ODI में आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। कंगारुओं ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया और फिर 2015 और 2023 ODI वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि इन दो टीमों के अलावा पाकिस्तान ऐसी टीम है जो रेस में आगे है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की टीम इस समय बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है। पिछले कुछ समय से उनका एकदिवसीय क्रिकेट बिल्कुल उत्कृष्ट रहा है। हालांकि, बड़े टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने चीजों को थोड़ा-बहुत सुलझा लिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कितनी टीमें हैं?
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी।
अपडेटेड 10:50 IST, February 2nd 2025