sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 08:14 IST, February 2nd 2025

मोहम्मद सिराज के बाद ये स्टार महिला क्रिकेटर बनीं DSP, वर्दी मिलते ही योगी सरकार से किया बड़ा वादा

स्टार भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को पिछले साल जनवरी में ही यूपी सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला किया था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
indian women cricketer deepti sharma became DSP big promise to up government
DSP दीप्ति शर्मा ने किया बड़ा वादा | Image: Instagram

Deepti Sharma DSP: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बाद अब एक और भारतीय क्रिकेटर को डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया है। हम बात कर रहे हैं स्टार महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा की जिन्हें उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में DSP का पद मिला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो डीएसपी की वर्दी में नजर आ रही हैं।

2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को 27 जनवरी को ये सम्मान मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि इस उपलब्धि को हासिल करते हुए मैं कृतज्ञता से अभिभूत हूं। मैं अपने परिवार को हार्दिक धन्यवाद देना चाहती हूं, जिनका अटूट समर्थन और आशीर्वाद मेरी प्रेरक शक्ति रही है। सेवा के इस अवसर के लिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार का भी आभारी हूं।''

DSP दीप्ति शर्मा ने किया बड़ा वादा

दीप्ति शर्मा को पिछले साल जनवरी में ही यूपी सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला किया था। इसके साथ ही राज्य सरकार ने उन्हें 3 करोड़ का नकद पुरस्कार और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) पद के लिए नियुक्ति पद से सम्मानित किया।

भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा बनीं डीएसपी 


DSP पद से सम्मानित और वर्दी मिलने के बाद दीप्ति शर्मा ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''मुझे उत्तर प्रदेश पुलिस में ये जो डीएसपी की जिम्मेदारी मिली है,  मैं अपने कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह से समर्पित होने और ईमानदारी के साथ सेवा करने का वादा करती हूं। आपके समर्थन के लिए आप सभी को फिर से धन्यवाद।''

दीप्ति शर्मा का क्रिकेट करियर

आगरा में जन्मी दीप्ति शर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी मानी जाती हैं। उन्होंने अपने शानदार प्रतिभा से भारत को कई मुकाबले जिताए हैं। 27 वर्षीय ऑलराउंडर ने भारत के लिए 101 वनडे और 124 T20 मैच खेले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में दीप्ति ने 3 हजार से ज्यादा रन और 288 विकेट चटकाए हैं। दीप्ति शर्मा के लिए साल 2024 शानदार रहा था और उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक 24 विकेट हासिल किए थे। 

इसे भी पढ़ें: India vs England: मुंबई में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, शमी सहित इन 3 खिलाड़ियों का खेलना तय!

अपडेटेड 08:14 IST, February 2nd 2025