अपडेटेड 2 February 2025 at 07:10 IST
India vs England: मुंबई में बदल जाएगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, शमी सहित इन 3 खिलाड़ियों का खेलना तय!
India vs England: मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में उन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs England 5th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (रविवार) मुंबई में 5वां टी20 मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर पूरे आत्मविश्वास के साथ वनडे शृंखला खेलना चाहेगी। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मैच में टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव कर सकती है। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर संजू सैमसन की नजर रन बनाने पर होगी क्योंकि इस शृंखला में दोनों ने बल्ले से निराश किया है।
राजकोट में खेले गए चौथे टी20 मैच को भारत ने 15 रन से जीता था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने घर पर लगातार 17वीं T20I सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मुंबई में होने वाले आखिरी मुकाबले में उन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है जो अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। वहीं, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
मोहम्मद शमी की होगी वापसी?
चोट के कारण लंबे समय तक टीम इंडिया से दूर रहने के बाद मोहम्मद शमी की आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उन्हें मौका मिला, लेकिन अगले मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया। बड़ा सवाल ये है कि क्या शमी अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं या हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें अभी खिलाने के मूड में नहीं हैं। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शमी को टीम में चुना गया है। ऐसे में उनका फिट और फॉर्म में होना बेहद जरूरी है।
रमनदीप और हर्षित राणा का खेलना तय
पिछले मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे को बैटिंग के दौरान सिर में चोट लगी थी। जिसके बाद वो फील्डिंग करने नहीं आए और तेज गेंदबाज हर्षित राणा बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खेले थे। मुंबई में होने वाले आखिरी मैच में युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, T2OI डेब्यू पर 3 विकेट लेकर सनसनी मचाने वाले हर्षित राणा का खेलना भी तय माना जा रहा है।
Advertisement
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 07:10 IST