sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:38 IST, February 1st 2025

IND vs ENG: 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर आया हर्षित राणा का पहला रिएक्शन, कहा- 'जब मुझे मौका मिला तो...

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद के बाद से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा का पहला रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Harshit Rana
Harshit Rana | Image: BCCI

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टी20 मुकाबला जितना रोमांचक था उतना ही विवादास्पद भी बन गया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस डीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 200 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्द्धशतकीय पारियां खेली।

लेकिन 19वें ओवर में बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को कन्कशन की शिकायत हुई और वे फील्डिंग के दौरान पिच पर नहीं उतरे। तब टीम इंडिया ने सब्सटीट्यूट कन्कशन के रूप में हर्षित राणा को भेजा। इसी के साथ ये हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए टी20 में डेब्यू भी रहा जहां उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 3 विकेट चटकाए। और यहीं से शुरु हुआ कन्कशन सब्सटीट्यूट वाला विवाद।

क्या है 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद ?

हर्षित ने मुकाबले में 3 विकेट चटकाए और भारत की जीत का बड़ा कारण बने। हर्षित को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने दी थी। उनके फैसले पर सवाल उठाए गए। कई दिग्गजों के मुताबिक ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। इसलिए बड़ा विवाद खड़ा हो गया और चीटिंग के आरोप लगने लगे।

इस विवाद के बाद से हर्षित राणा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर्षित राणा ने मैच के बाद चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ये मेरे लिए अभी भी एक ड्रीम डेब्यू है। जब शिवम दुबे वापस आए, तो दो ओवर के बाद मुझे बताया गया कि मैं कन्कशन सब्सटीट्यूट रहूंगा।

'कन्कशन सब्सटीट्यूट' विवाद पर आया हर्षित राणा का रिएक्शन

हर्षित राणा ने आगे कहा कि,

"मैं इस सीरीज के लिए ही नहीं, बल्कि पिछले कुछ समय से तैयारी कर रहा था। मैं खुद को साबित करने के लिए इस पल का इंतजार कर रहा था। जब मुझे मौका मिला, तो मैंने परिस्थितियों के बारे में नहीं सोचा और सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचा। मुझे डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव है और मैंने उसी पर भरोसा किया।"

आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं हर्षित राणा

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इस समय राणा ने ये भी कहा था उन्हें स्लॉग ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में हर्षित राणा ने एकदम से मैच का रुख पलटते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। 

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: क्या दुबे की जगह हर्षित राणा को 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' बनाना है चीटिंग? क्या कहता है ICC का नियम

अपडेटेड 20:38 IST, February 1st 2025