पब्लिश्ड 16:06 IST, February 1st 2025
IND vs ENG: क्या दुबे की जगह हर्षित राणा को 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' बनाना है चीटिंग? क्या कहता है ICC का नियम
शिवम दुबे को आखिरी ओवर में कन्कशन की शिकायत हुई जिसके चलते वे फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। दुबे की जगह 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' में हर्षित राणा की एंट्री हुई।

IND vs ENG 4th T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 15 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इस मैच में टीम इंडिया की जीत से ज्यादा जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है शिवम दुबे की जगह हर्षित राणा का 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' की तरह टीम में खेलना।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को आखिरी ओवर में कन्कशन की शिकायत हुई जिसके चलते वे फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। दुबे की जगह 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' में हर्षित राणा की एंट्री हुई। हर्षित राणा की 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' के रूप में एंट्री होने से अंग्रेज एक्सपर्ट्स ने कई सवाल खड़े किए। तो क्या दुबे की जग राणा को सब्सटीट्यूट बनाना चीटिंग है, क्या कहता है आईसीसी नियम?
शिवम दुबे ने की शानदार बल्लेबाजी
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने शानदार बैटिंग की। इस सीरीज में अपने पहला मुकाबला खेल रहे दुबे ने 34 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेलकर ना सिर्फ भारत को संकट से निकाला बल्कि एक अच्छे टोटल तक पहुंचा दिया। 19वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की एक गेंद उनके सिर पर जा लगी। ये चोट इतनी गंभीर थी कि पहली पारी के बाद वो फील्डिंग करने नहीं आए और हर्षित राणा को उनकी जगह 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' कर दिया गया।

हर्षित राणा ने चटकाए 3 विकेट
हर्षित ने मुकाबले में 3 विकेट चटकाए और भारत की जीत का बड़ा कारण बने। हर्षित को कनकशन सब्सटीट्यूट के तौर पर मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने दी थी। उनके फैसले पर सवाल उठाए गए। कई दिग्गजों के मुताबिक ये लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। इसलिए बड़ा विवाद खड़ा हो गया और चीटिंग के आरोप लगने लगे। आइए जानते हैं क्या कहता है आईसीसी का 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' नियम?

क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल के मुताबिक अगर किसी खिलाड़ी को बीच मैच में मैदान पर सिर या आंख में चोट लगती है तो तो कन्कशन सब्स्टीट्यूट रूल लागू होता है। मैदान पर टीम का फिजियो उस खिलाड़ी की जांच करता है और अगर उस खिलाड़ी के हालात मैच में आगे खेलने के नहीं होते तो उस केस में टीम को एक दूसरा खिलाड़ी बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर मिलता है। हालांकि सब्स्टीट्यूट एक लाइक टू लाइक होना चाहिए।

उदाहरण के तौर पर यदि एक तेज गेंदबाज किसी मैच में चोटिल होता है तो उसकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक तेज गेंदबाज को ही शामिल किया जा सकता है। आईसीसी के नियम क्लॉज 1.2.7.4 और 1.2.7.5 में इस बात को स्पष्ट किया गया है। ऐसे में आईसीसी का मैच रेफरी ये फैसला करता है कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट जायज है या फिर नहीं। शिवम दुबे एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जो कभी कभार बॉलिंग करते हैं। दूसरी तरफ हर्षित राणा तेज गेंदबाज हैं। इसी वजह से भारत की जीत के बाद बवाल शुरू हो गया है।
हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे
पुणे में हुए मैच में हर्षित राणा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और न ही उन्होंने सोचा होगी कि उनकी एंट्री इस तरह हो पाएगी। शिवम दुबे की चोट उनके लिए वरदान साबित हुई और उन्होंने गेंदबाजी से मैच का रंग-रूप बदल दिया। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स इस फैसले से बिल्कुल खुश नहीं हैं। बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत की और मैच रेफरी पर अपनी भड़ास निकाली।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने निकाली भड़ास
पुणे में मिली हार और सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे और वहां उन्होंने 'कन्कशन सब्स्टीट्यूट' का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। बटलर ने कहा, ''यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। या तो शिवम दुबे ने लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है या फिर हर्षित ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस फैसले से असहमत हैं।
हर्षित राणा ने पलटा मैच का रुख
हर्षित राणा ने मैदान पर उतरते ही मैच को भारत के रुख में पलट दिया। वो 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और दूसरी ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने जैकब बेथेल को भी आउट किया। हैरी ब्रूक ने जरूर एक समय राणा की लगातार तीन गेंद पर 16 रन बना दिए लेकिन इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। जिमी ओवरटन को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर राणा ने भारत की जीत पक्की कर दी। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन खर्च किए और तीन अहम विकेट अपने नाम किए।
अपडेटेड 16:06 IST, February 1st 2025