अपडेटेड 20 March 2025 at 21:12 IST
IPL 2025 से पहले भारत पहुंच सनातनी रंग में रंगा ये विदेशी दिग्गज, इस टीम को चैंपियन बनाने के लिए की पूजा
IPL 2025: आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग भारत पहुंचकर सनातनी अवतार में नजर आए। इस बार आईपीएल में पोंटिंग पंजाब किंग्स के साथ दिखेंगे।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने में बस एक दिन का समय बचा है। आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल से पहले पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग भारत पहुंचकर सनातनी अवतार में नजर आए।
रिकी पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रह चुके हैं लेकिन आईपीएल 2025 में वे पंजाब किंग्स के साथ जुड़ गए। पीबीकेएस (PBKS) के हेड कोच रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 से पहले हवन करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिकी पोंटिंग सनातनी अवतार में नजर आए
रिकी पोंटिंग हवन में आहुती डालते नजर आए। उन्होंने ने सिर्फ हवन में आहुती डाली बल्कि पंजाब किंग्स की जीत के लिए पूजा-अर्चना भी की। सोशल मीडिया पर पोंटिंग का ये वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस हवन कार्यक्रम में पंजाब किंग्स के सारे खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और सहयोगी स्टाफ शामिल रहे।
श्रेयस अय्यर होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान
इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर संभालेंगे। आईपीएल 2025 शुरु होने से पहले 10 टीमों के कप्तान का फोटोशूट हुआ है। नए कप्तान और नए खिलाड़ियों के साथ पंजाब किंग्स आईपीएल में जीत हासिल करना चाहेगी। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने अभी तक एक भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है। इस सीजन में पंजाब किंग्स का पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला जाएगा।
Advertisement
IPL 2025 में पंजाब किंग्स का फुल स्क्वॉड
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को यानसन, जोश इंगलिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू ,कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, एरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पाइला अविनाश, प्रवीण दुबे।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 March 2025 at 21:12 IST