अपडेटेड 19 December 2024 at 23:46 IST
रिचा और स्मृति के अर्धशतक, भारत ने वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर महिला टी20 श्रृंखला जीती
रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत मे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
- खेल समाचार
- 4 min read

IND W vs WI W: रिचा घोष (54) ने महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18 गेंद में सबसे तेज अर्धशतक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (77) ने भी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने बृहस्पतिवार को यहां तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज को 60 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय महिला टीम ने अक्टूबर 2019 के बाद घरेलू सरजमीं पर पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीती है। भारत के 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 157 रन ही बना सकी। चिनेल हेनरी 16 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों से 43 रन बनाकर टीम की शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि डिएंड्रा डोटिन (25) और कप्तान हेली मैथ्यूज (22) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
मेजबान टीम की तरफ से स्पिनर राधा यादव ने 29 रन देकर चार विकेट चटकाए। भारत ने इससे पहले रिचा और स्मृति की पारियों से चार विकेट पर 217 रन बनाए जो इस प्रारूप में टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस प्रारूप में इससे पहले भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर पांच विकेट पर 201 रन था जो उसने इसी साल एशिया कप में यूएई के खिलाफ बनाया था।
इक्कीस साल की रिचा ने 21 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और तीन चौके मारे जबकि स्मृति ने 47 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके और एक छक्का जड़ा। रिचा ने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड के सबसे तेज अर्धशतक अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। स्मृति ने श्रृंखला का लगातार तीसरा और साल का आठवां अर्धशतक जड़ते हुए इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप की सबसे सफल बल्लेबाज बनी। उनके नाम इस साल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 763 रन दर्ज हैं।
Advertisement
स्मृति ने सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को पीछे छोड़ा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कोई बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। डोटिन और मैथ्यूज ने अच्छी शुरुआत के बाद अपने विकेट गंवाए। मैथ्यूज को स्पिनर राधा यादव ने सजीवन सजना के हाथों कैच कराया जबकि डोटिन ने टिटास साधु की गेंद पर राधा को कैच थमाया।
हेनरी ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए वेस्टइंडीज की उम्मीद जगाई। उन्होंने 14वें ओवर में दीप्ति शर्मा की लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के मारे। रेणुका सिंह ने हालांकि अगले ओवर में हेनरी को राघवी बिष्ट के हाथों कैच कराके वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। वेस्टइंडीज को अंतिम पांच ओवर में 85 रन की दरकार थी लेकिन टीम लक्ष्य से काफी दूर रही।
Advertisement
इससे पहले दूसरे टी20 में पर्याप्त स्कोर बनाने के नाकाम रहने के बाद भारत ने निर्णायक मुकाबले में शुरुआत से ही लगभग 10 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए। टीम ने पहले ओवर में ही उमा छेत्री (00) का विकेट गंवा दिया जो चिनेल हेनरी (14 रन पर एक विकेट) का शिकर बनीं। स्मृति ने जेमिमा रोड्रिग्स (28 गेंद में 39 रन, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 98 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा।
जेमिमा ने भी धीमी की शुरुआत के बाद कुछ आकर्षक शॉट खेले। ऐफी फ्लेचर (25 रन पर एक विकेट) ने जेमिमा को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राघवी बिष्ट (22 गेंद में नाबाद 31 रन, दो चौके, एक छक्का) ने अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में छाप छोड़ी। उन्होंने करिश्मा रामहरक पर छक्के के रूप में अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय बाउंड्री लगाई और विकेट के दोनों तरफ रन बनाए।
स्मृति हालांकि एक बार फिर शतक से चूक गई। उन्होंने 15वें ओवर में डिएंड्रा डोटिन (54 रन पर एक विकेट) की गेंद पर हेनरी को कैच थमामया। भारत ने इसके बाद आक्रामक बल्लेबाज रिचा को दीप्ति शर्मा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा और उन्होंने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई तथा यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद 40 हजार से अधिक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 23:46 IST