अपडेटेड 19 December 2024 at 23:34 IST

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, जिम्बाब्वे को 232 रनों से रौंदते हुए किया बड़ा करिश्मा

अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 232 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत दर्ज की।

Follow : Google News Icon  
AFG vs ZIM 2nd ODI
AFG vs ZIM 2nd ODI | Image: X/ ACB

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 232 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 232 रनों से हराकर अपनी सबसे बड़ी वनडे जीत (रनों के अंतर से) दर्ज की।

सेदिकुल्लाह अटल ने अपने पहले वनडे शतक के साथ जीत की नींव रखी, जिसके बाद फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई, अल्लाह गजनफर और नवीद जादरान की चौकड़ी ने विपक्षी टीम को परेशान कर दिया। अफगान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है, जिसका आखिरी वनडे 21 दिसंबर को हरारे में होगा।

54 रनों पर ढेर हुई जिम्बाब्वे की टीम

अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे और जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया था, लेकिन जिम्बाब्वे की टीम 17.5 ओवर में ही 54 रन पर ही ढेर हो गई। मेजबान टीम के केवल दो खिलाड़ी सीन विलियम्स और सिकंदर रजा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। अल्लाह गजनफर और नवीद जद्रान ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी और अजमतुल्लाह उमरजई ने भी दो और एक विकेट लिये।

अफगानिस्तान ने रचा इतिहास

अफगानिस्तान की ओर से सेदिकुल्लाह अटल ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं, अब्दुल मलिक ने 84 रन बनाए। अफगानिस्तान के इस स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जिम्बाब्वे के सिर्फ 2 बल्लेबाज ही दहाईं का आंकड़ा छू सके। इस तरह अफगानिस्तान ने 232 रनों से मुकाबला अपने नाम करते हुए बड़ा कीर्तिमान बना दिया। ये अफगानिस्तान की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है।

Advertisement

पहला वनडे बारिश की भेंट चढ़ा

बता दें कि तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे बारिश के कारण धुल गया था। अब दूसरे वनडे में जीत के साथ अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जाएगा। इससे पहले टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज जीत ली थी। 

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: लौटकर बुद्धू घर को आए... भारत के आगे पाकिस्तान झुका, हाइब्रिड मॉडल पर लगाई मुहर

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 19 December 2024 at 23:34 IST