अपडेटेड 27 February 2025 at 23:22 IST

WPL 2025 में RCB की लगातार तीसरी हार, गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट से मारी बाजी

आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद गुजरात की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Follow : Google News Icon  
WPL 2025, RCB vs GG
WPL 2025, RCB vs GG | Image: X/ WPL

कप्तान एशली गार्डनर की अर्धशतकीय पारी से गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 मैच में बृहस्पतिवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को छह विकेट से हराकर मौजूदा सत्र में दूसरी जीत दर्ज की।

आरसीबी को सात विकेट पर 125 रन पर रोकने के बाद गुजरात की टीम ने 16.3 ओवर में चार विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गार्डनर ने 31 गेंद में 58 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। गार्डनर ने फोबे लिचफील्ड (नाबाद 30) के साथ चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 51 रन की साझेदारी कर मैच को आरसीबी की पकड़ से दूर कर दिया। आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है।

आरसीबी के लिए रेणुका सिंह ठाकुर और जॉर्जिया वेरहैम ने दो-दो विकेट चटकाये। इससे पहले डिएंड्रा डॉटिन (31 रन पर दो विकेट) और बायें हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर (16 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात की टीम ने आरसीबी को उसके सबसे कम स्कोर के बराबरी पर रोक दिया।

आरसीबी के लिए कनिका आहूजा (28 गेंदों पर 33 रन) और राघवी बिष्ट (19 गेंदों पर 22 रन)  ने चौथे विकेट के लिए 37 गेंद में 48 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेथ मूनी और दयालन हेमलता ने शुरुआती ओवरों में संभल का बल्लेबाजी की। मूनी ने रेणुका के खिलाफ पहले जबकि हेमलता ने किम गार्थ के खिलाफ दूसरे ओवर में चौका लगाया।

Advertisement

हेमलता को पांचवें ओवर में रेणुका की गेंद पर ऋचा घोष ने स्टंप किया। रेणुका ने अपने अगले ओवर में मूनी को वेरहैम के हाथें कैच कराकर दूसरी सफलता हासिल की। गर्डनर ने क्रीज पर आते ही चौके के साथ खाता खोला और नौवें ओवर में प्रेमा रावत के खिलाफ लगातार तीन चौके और एक छक्का जड़ ओवर से 19 रन बटोरे।

दूसरे छोर से लिचफील्ड ने वेरहैम, कनिका और स्नेह राणा के खिलाफ चौके लगाये। गार्डनर ने 16वें ओवर में वेरहैम के खिलाफ लगातार गेंदों में छक्के के साथ टीम की जीत पक्की कर दी। वह हालांकि इसी ओवर में वेरहैम को कैच देकर पवेलियन लौट गयी।

Advertisement

लिचफील्ड ने गार्थ के खिलाफ छक्का जड़ा और फिर वाइड गेंद से टीम को सत्र की दूसरी जीत मिल गयी। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान स्मृति मंधाना (10 रन), डैनी वायट-हॉज (चार रन) और शानदार लय में चल रही एलिस पेरी (शून्य) को पावरप्ले के अंदर आउट होने से आरसीबी को बैकफुट पर धकेल दिया। पेरी ने अपनी पिछली चार पारियों में तीन अर्धशतक बनाए थे, जिसमें दो पारियां 80 रन से अधिक की थी।

कनिका और राघवी ने आक्रामक बल्लेबाजी कर मैच में वापसी करने की कोशिश की। कनिका ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा। पारी के इस आठवें ओवर में 18 रन बनाये।

कनिका ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के जबकि राघवी ने एक चौका और एक छक्का लगाया। मेघना सिंह के खिलाफ लांग ऑन के ऊपर से लगाया गया उनका छक्का शानदार था। इस साझेदारी को भारती फुलमाली ने राघवी को रन आउट कर तोड़ा। इसके तुरंत बाद तनुजा ने कनिका को चलता किया।

जॉर्जिया वेरहैम (नाबाद 20) और ऋचा घोष (नौ रन) ने 21 रन की साझेदारी के साथ दबदबा कायम करने कोशिश की लेकिन काशवी के यॉर्कर पर ऋचा के बोल्ड होने से मैच पर गुजरात का नियंत्रण बरकरार रहा।

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा? गंभीर की बढ़ी टेंशन, कौन होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 23:22 IST