sb.scorecardresearch

Published 15:16 IST, September 28th 2024

जडेजा के इस रिकॉर्ड के आगे रोहित-कोहली भी भरते हैं पानी, टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये विश्व रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja Record: इस बीच रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसकी जानकारी शायद खुद भी उनको नहीं होगी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja | Image: BCCI.TV

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम को हर मुश्किल वक्त से निकाल देते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया 144 रन पर 6 विकेट खो चुकी थी तो रविंद्र जडेजा ने अश्विन के साथ मिलकर टीम को मुश्किल से उबारा था।

मैदान पर जैसे ही जडेजा का शतक या अर्द्धशतक पूरा होता है वे राजपूताना अंदाज में अपने बल्ले को तलाप की तरह चलाते दिखें हैं। इस बीच रविंद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया है जिसकी जानकारी शायद खुद भी उनको नहीं होगी।

जडेजा के नाम अद्भुत रिकॉर्ड

दरअसल 1877 के बाद से अब तक 147 सालों में कुल 2550 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें 3187 खिलाड़ी खेल चुके हैं लेकिन रविंद्र जडेजा ने जो किया वो काम आजतक कोई कर नहीं पाया है। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में विनिंग मैचों में कुल 2003 रन बनाए, जबकि 216 विकेट झटके। आज तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा, जो अपने करियर के विनिंग टेस्ट मैचों में 2000 या उससे अधिक रन बनाया और 200 या उससे अधिक विकेट झटके हों।

जडेजा के बाद अश्विन रच सकते हैं इतिहास 

जडेजा के बाद इस लिस्ट में अगला नाम रविचंद्रन अश्विन का हो सकता है। अश्विन ने विनिंग टेस्ट मैचों में 1942 रन बनाए हैं, जबकि 369 विकेट झटके हैं। अगर वह 57 रन और बना लेते हैं तो वो भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। जडेजा अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब होते हैं, तो वह 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

टेस्ट में अनिल कुंबले के नाम ये रिकॉर्ड

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 मैच में 619 विकेट लिए हैं। कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश हो जाओ सावधान! 157 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाज की होगी टीम इंडिया में एंट्री? | Republic Bharat

Updated 15:16 IST, September 28th 2024