sb.scorecardresearch

Published 13:56 IST, September 28th 2024

बांग्लादेश हो जाओ सावधान! 157 KMPH की रफ्तार वाले गेंदबाज की होगी टीम इंडिया में एंट्री?

IND vs BAN: आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव की अब टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Mayank Yadav
Mayank Yadav | Image: iplt20.com

IND vs BAN: आईपीएल 2024 में अपनी स्पीड से सनसनी मचाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मयंक यादव की अब टीम इंडिया में एंट्री होने वाली है। मयंक यादव का आईपीएल 2024 डेब्यू सीजन था लेकिन केवल 4 मैच के बाद ही वे चोटिल हो गए थे और बाहर हो गए थे।

मयंक यादव पिछले एक महीने से पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और अब उनपर अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली सेलेक्शन कमेटी की नजरे हैं। सिलेक्टर्स ने उन्हें नेशनल टीम में शामिल करने के लिए बड़ी दिलचस्पी दिखाई है।

टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं मयंक यादव  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मयंक को पिछले एक महीने से कोई समस्या नहीं है। अब टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने उन्हें इंटरनेशनल मैच में उतारने की सोच रहे हैं। इसलिए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कैंप में शामिल किया गया है। वो रियान पराग, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा के साथ एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं।

बांग्लादेश टी20 सीरीज में शामिल हो सकते हैं मयंक यादव

टीम इंडिया की सिलेक्शन कमेटी उन्हें फ्यूचर स्टार के तौर पर देख रही है। ऐसे में मयंक यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऐसा भी माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए मयंक यादव भी टीम के साथ जा सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों का कहना है कि उनके लिए पूरा रोडमैप तैयार किया गया है। उसके हिसाब फिलहाल उन्हें सिर्फ टी20 मुकाबले के लिए हरी झंडी दी गई है। वो अभी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

मयंक यादव के साथ हार्दिक पंड्या और अभिषेक शर्मा भी बेंगलुरु के एनसीए कैंप में मौजूद हैं। उन्होंने भी पिछले 2 महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। इसलिए दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं।

मयंक आईपीएल में तेज गेंद फेंकने वाले चौथे गेंदबाज

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से डेब्यू किया था। उन्होंने शुरुआती मैचों में ही 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंककर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया था। मयंक आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले चौथे गेंदबाज बन गए थे। मौजूदा समय में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड की गिनती दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में होती है। आर्चर अभी तक 153.6 किलोमीटर प्रति घंटा और वुड ने 156.6 की स्पीड से गेंद फेंक सके हैं। 

ये भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में स्टंप्स से पहले होटल लौटी टीम इंडिया, आखिर क्या है पूरा माजरा? | Republic Bharat
 

Updated 13:56 IST, September 28th 2024