Published 13:46 IST, September 30th 2024
Ravindra Jadeja: जडेजा ने रचा इतिहास, टेस्ट में बाएं हाथ से 300 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय स्पिनर
रविंद्र जडेजा ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट किया वे भारत की ओर से 300 विकेट पूरा करने वाले पहले बांए हाथ के स्पिनर बन गए।
Ravindra Jadeja: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वो कारनामा कर दिखाया जो आज तक कोई भारतीय स्पिनर नहीं कर पाया था।
रविंद्र जडेजा ने जैसे की कानपुर टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश के खालिद अहमद को आउट किया वे भारत की ओर से 300 विकेट पूरा करने वाले पहले बांए हाथ के स्पिनर बन गए।
अश्विन ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
इसी के साथ रविंद्र जडेजा ने कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन के खास क्लब में भी एंट्री मारी। भारत की ओर से अब तक के टेस्ट क्रिकेट के इताहस में सिर्फ दो ऑलराउंडर कपिल देव और अश्विन ने ही 300 विकेट और 3000 रन का अनोखा डबल रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब जडेजा भी इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं। जडेजा के नाम अब 73 टेस्ट मैच में 300 विकेट और 3122 रन बनाए हैं।
जडेजा बने पहले भारतीय लेफ्ट आर्म स्पिनर जिसने 300 विकेट पूरा किया
जडेजा के अलावा टेस्ट में भारत के लिए 300 या उससे ज्यादा विकेट अनिल कुंबले (619), रविचंद्रन अश्विन (522), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), ईशांत शर्मा (311) और जहीर खान (311) ने लिए हैं। विश्व क्रिकेट की बात करें तो जडेजा 300 विकेट लेने वाले 38वें गेंदबाज हैं। इसके अलावा वो भारत के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 300 विकेट झटके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा विकेट (800) है।
भारतीय सरजमीं पर जडेजा के शानदार रिकॉर्ड
भारतीय सरजमीं पर जडेजा ने पहला टेस्ट साल 2012 में खेला था। उन्होंने 46 मुकाबले खेले हैं और लगभग 20 की औसत से 219 विकेट झटके हैं। उन्होंने 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का रहा है। उन्होंने 2 बार दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी लिए हैं।
एशिया में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं जडेजा
रवींद्र जडेजा से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 266 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी थे लेकिन अब जडेजा ने 300 विकेट का मुकाम हासिल कर लिया है। एशिया की बात करें तो रवींद्र जडेजा टेस्ट में 300 विकेट के साथ-साथ 3000 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं।
बात करें कानपुर टेस्ट की तो चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी का खेल 233 रन पर समाप्त हुआ। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाए उन्होंने 3 सफलताएं हासिल कीं। सिराज को 2, अश्विन को 2, आकाश दीप को 2 और रविंद्र जडेजा को 1 सफलता हाथ लगीं। वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मोनिमुल हक ने बनाए। मोनिमुल ने 194 गेंदों पर 17 चौके और 1 छक्के की मदद से 107 रन की शतकीय पारी खेली।
ये भी पढ़ें- निकोलस पूरन में आई बाहुबलि की आत्मा... चौके-छक्के की लगाई झड़ी! CPL में जड़ा तीसरा तूफानी शतक | Republic Bharat
Updated 13:46 IST, September 30th 2024