sb.scorecardresearch

Published 13:14 IST, September 30th 2024

निकोलस पूरन में आई बाहुबलि की आत्मा... चौके-छक्के की लगाई झड़ी! CPL में जड़ा तीसरा तूफानी शतक

निकोलस पूरन ने CPL में अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उनके खेलने के अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा था मानों उनमें बाहुबलि की आत्मा आ गई हो।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Nicholas Pooran breaks chris gayle big record
निकोलस पूरन ने तोड़ा क्रिस गेल का 9 साल पुराना रिकॉर्ड | Image: X

Nicholas Pooran, CPL 2024: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने हाल ही में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का टी20 रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लेकिन उसके बाद भी उनका बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

निकोलस पूरन ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। उन्होंने एपने सीपीएल करियर का तीसरा और टी20 क्रिकेट का चौथा शतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। निकोलस पूरन के खेलने के अंदाज को देखकर ऐसा लग रहा था मानों उनमें बाहुबलि की आत्मा आ गई हो।

निकोलस पूरन ने की चौके-छक्के की बरसात

CPL 2024 में पूरन बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं। 29 सितंबर को निकोलस के बल्ले से फिर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली। उन्होंने तूफानी शतक जमाया और अकेले के दम पर टीम को मैच भी जिताया। निकोलस पूरन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने लीग के आखिरी ग्रुप मुकाबले में शतक ठोका।

59 गेंदों पर पूरन ने शतक जड़ा

गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ मैच में पूरन के बल्ले से 101 रनों की पारी निकली। 59 गेंदों की अपनी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 9 चौकों के साथ ही 8 छक्के मारे। टी20 क्रिकेट में यह उनका चौथा और सीपीएल में तीसरा शतक है। 364वां मैच खेल रहे पूरन अभी तक इस फॉर्मेट में 47 अर्धशतक की मदद से 8170 रन बना चुके हैं।

निकोलस पूरन ने अपने दम पर जिताया मैच

निकोलस पूरन के अलावा टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी खास रन नहीं बना सका। आंद्रे रसेल महज 9 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड खाता तक नहीं खोल सके। इस तरह पहले बैटिंग करते हुए त्रिनबागो की टीम ने 5 विकेट खोकर 211 रन बना लिए।

इसके जवाब में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 18.5 ओवर में 137 रन पर ही सिमट गई। टीम की तरफ से कोई बैटर ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। रहमानुल्लाह गुरबाज के बल्ले से सबसे ज्यादा 36 रन निकले। शाई होप भी 26 रन पर आउट हो गए। इस तरह त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने अमेजन वॉरियर्स की टीम पर 74 रन की जीत दर्ज की।

हाल ही में पूरन ने तोड़ा था रिजवान का रिकॉर्ड

साल खत्म होने में अभी तीन महीने बाकी है और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अभी ही इस साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में सबसे ऊपर अपना नाम दर्ज कराया। एक साल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड तो वह पहले ही अपने नाम कर चुके थे अब उन्होंने रिजवान का एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 

ये भी पढ़ें- 'मुझे नई जिंदगी मिली...' भयानक एक्सीडेंट के बाद पहली बार बोले सरफराज के भाई मुशीर, पिता का छलका दर्द | Republic Bharat
 

Updated 13:14 IST, September 30th 2024