अपडेटेड 29 July 2024 at 11:41 IST
VIDEO: अश्विन ने चखा अपनी दवा का स्वाद! बनने वाले थे मांकडिंग का शिकार, फिर जो हुआ वायरल है
Ashwin Mankading Warning: डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान एक गेंदबाज ने अश्विन के साथ खेला कर दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Ashwin Viral Video: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिलहाल तमिलनाडु प्रीमियर लीग खेल रहे हैं। रविवार को डिंडीगुल ड्रैगन्स बनाम नेल्लई रॉयल किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान एक गेंदबाज ने अश्विन के साथ खेला कर दिया। जी हां, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस मांकडिंग के कारण अश्विन सुर्खियों में रहते हैं वो खुद इस मुकाबले में इसका शिकार होने से बचे।
TNPL मैच के दौरान हुए इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि रविचंद्रन अश्विन नॉन स्ट्राइक पर हैं। इसके बाद गेंदबाज बॉल डालने से पहले उन्हें मांकडिंग करने की कोशिश करता है, लेकिन अश्विन इसका शिकार होने से बच जाते हैं।
अश्विन के साथ मांकडिंग वाला 'खेला'
अश्विन को उनकी खुद की कड़वी दवा चखाने की कोशिश करने वाले खिलाड़ी का नाम एस मोहन प्रसाद है। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों के दौरान आपने अक्सर रवि अश्विन को नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाजों को मांकडिंग की चेतावनी देते हुए देखा गया। IPL में उन्होंने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को इसका शिकार भी बनाया था, जिसपर काफी बवाल मचा था। अब अश्विन खुद इसका शिकार होने वाले थे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ये दिलचस्प घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स की पारी के दौरान हुई। नेल्लई रॉयल किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर मोहन प्रसाद गेंद करने से पहले रुके और फिर अश्विन को चेतावनी दी। उन्होंने अंपायर से कहा कि बल्लेबाज सिंगल लेने के लिए पहले ही क्रीज छोड़ने की कोशिश में है। वो मांकडिंग करने ही जा रहे थे लेकिन ऐन मौके पर अश्विन ने अपना बल्ला क्रीज के अंदर रखा और अपनी दवा का स्वाद चखने से बच गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Advertisement
नेल्लई रॉयल किंग्स बनाम डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच हुए मैच की बात करें तो रॉयल किंग्स ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए खेल रहे अश्विन ने इस मैच में 13 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में उन्होंने कमाल करते हुए सिर्फ 23 रन देकर दो विकेट चटकाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इसे भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day 3 LIVE: शूटिंग में आज फिर दम दिखाएंगी मनु भाकर, देखें भारत का पूरा शेड्यूल
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 29 July 2024 at 11:41 IST