LIVE BLOG

अपडेटेड 29 July 2024 at 20:50 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम, तुर्किये ने दी मात

Paris Olympics 2024 Day 3 LIVE: पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर 29 जुलाई को भी एक्शन में दिखेंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु और सरबजोत सिंह पर निगाहें रहेंगी। क्वालिफिकेशन राउंड का ये मुकाबला दोपहर 12: 45 बजे शुरू होगा।

Follow : Google News Icon  
paris olympics 2024 day 3 live
पेरिस ओलंपिक 2024 का तीसरा दिन लाइव | Image: AP

29 July 2024 at 20:50 IST

Paris Olympics LIVE: जोकोविच ने नडाल को हराया

24 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने पेरिस ओलंपिक के पुरुष एकल मैच में राफेल नडाल को सीधे सेटों में हराया। जोकोविच ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पेन के नडाल को 1-6, 4-6 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। नडाल को लाल बजरी का बादशाह माना जाता है, लेकिन वह इस मैच में जोकोविच से सामने कोई चुनौती पेश नहीं कर सके।  


29 July 2024 at 19:32 IST

Paris Olympics LIVE: क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम, तुर्किये ने दी मात

तुर्किये ने भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम को हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाई। तुर्किये ने चौथा सेट 58-54 के अंतर से जीता। तुर्किये ने पहले दो सेट अपने नाम किए थे, लेकिन भारतीय तीरंदाजी टीम ने वापसी करते हुए तीसरा सेट अपने नाम किया था। हालांकि, धीरज, प्रवीण और तरुणदीप की तिकड़ी चौथे सेट में लय कायम नहीं रख सकी और यह सेट गंवा बैठी। भारत ने चौथे सेट में 9, 10, 9, 9 10, 7 का स्कोर किया। दूसरी ओर तुर्किये ने 10, 10, 9, 10, 9, 10 का स्कोर दर्ज किया।


Advertisement

29 July 2024 at 18:45 IST

Paris Olympics Live: बैडमिंटन में भारत के लिए सुनहरा दिन

बैडमिंटन के सिंगल्स में लक्ष्य सेने बेल्जियम के जूलियन कैराग्गी को सीधे गेम 21-19, 21-14 से हराया। वही, मेंस डबल्स में चिराग और सात्विक की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।


29 July 2024 at 17:52 IST

Paris Olympics Live: भारत-अर्जेंटीना का मुकाबला ड्रॉ

भारत और अर्जेंटीना के बीच पेरिस ओलंपिक में पूल-बी का मैच अंतिम सीटी बजने तक 1-1 की बराबरी पर छूटा। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी और भारतीय टीम काफी देर तक बराबरी हासिल करने के लिए जूझ रही थी। अंतिम समय में भारत को मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग टीम को बराबरी दिलाई।


Advertisement

29 July 2024 at 16:18 IST

Paris Olympics Live: हॉकी में भारत का अर्जेंटीना से मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेटीना के खिलाफ अपना दूसरा ग्रुप मुकाबला खेलना शुरु कर दिया है। भारत ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को रोमांचक मैच में 3-2 से हराया था। 


29 July 2024 at 16:04 IST

Paris Olympics LIVE: अर्जुन बबूता फाइनल से हुए बाहर

शूटिंग में अर्जुन बबूता का सफर फाइनल में खत्म हो गया। भारत के एक और मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई है। मेंस सिंगल्स के 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अर्जुन बबूता चौथे स्थान पर रहे। भारत का एक और मेडल जीतने का सपना टूट गया।  


29 July 2024 at 15:25 IST

Paris Olympics LIVE: रमिता पदक से चूकीं

रमिता महिला 10 मीटर एयर राइफल महिला इवेंट में सातवें स्थान पर रहीं और पदक लाने से चूक गईं। रमिता ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दूसरी सीरीज में वह पिछड़ गईं जिसके बाद वापसी नहीं कर सकीं। रमिता ने 10.2 शॉट के साथ शुरुआत की थी जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई थीं और बाहर होने से 0.2 अंक आगे थीं। इसके बाद उन्होंने फिर 10.2 का शॉट खेला जिससे रमिता संयुक्त रूप से छठे स्थान पर खिसक गईं। रमिता ने इसके बाद शूटऑफ में 10.5 का स्कोर किया, लेकिन रमिता की प्रतिद्वंद्वी मुलर ने 10.8 का स्कोर कर खुद को मुकाबले में बनाए रखा। इस तरह रमिता का सफर सातवें स्थान पर रहकर समाप्त हुआ। 


29 July 2024 at 13:35 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु जीतेंगी एक और ब्रॉन्ज!

भारतीय शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में 10वें नंबर पर रही और अब ये जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी। 


29 July 2024 at 13:25 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: मेडल नहीं जीत सकीं रमिता

भारतीय महिला शूटर रमिता जिंदल फाइनल में 7वें स्थान पर रहीं। 


29 July 2024 at 13:06 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: रमिता जिंदल का मैच शुरू

10 मीटर राइफल इवेंट के फाइनल में भारत की रमिता जिंदल हिस्सा ले रही हैं। ताजा अपडेट के अनुसार 5 शॉट्स के बाद वो चौथे स्थान पर हैं। 


29 July 2024 at 11:51 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: सात्विक-चिराग का मैच रद्द

भारत की स्टार बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी अपने प्रतिद्वंद्वी मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल के प्रतियोगिता से हटने के बाद पुरुष युगल मुकाबले में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। चोट के कारण लैम्सफस और सीडेल ने इस मैच से बाहर होने का फैसला किया। 


29 July 2024 at 10:50 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: 29 जुलाई को भारत का शेड्यूल

12:00 PM, बैडमिंटन: पुरुष युगल ग्रुप चरण - सात्विकसाईराज रेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस/मार्विन सीडेल

12:45 PM, शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम योग्यता - सरबजोत सिंह/मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान

01:00 PM, शूटिंग: ट्रैप पुरुष क्वालिफिकेशन राउंड - पृथ्वीराज टोंडिमन

01:00 PM, मेडल राउंड: शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल महिला फ़ाइनल - रमिता जिंदल

03:30 PM, मेडल राउंड: शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फ़ाइनल - अर्जुन बाबूता

04:15 PM, हॉकी:  - पुरुष पूल बी भारत बनाम अर्जेंटीना

05:30 PM, बैडमिंटन: पुरुष एकल ग्रुप स्टेज - लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरागी

06:31 PM, तीरंदाजी: पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल - भारत बनाम टीबीडी (धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय, प्रवीण रमेश जाधव)

11:30 PM,  टेबल टेनिस: महिला एकल राउंड ऑफ़ 32 - मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे (फ्रांस)
 


29 July 2024 at 10:06 IST

Paris Olympics 2024 LIVE: मनु भाकर का मैच कब?

पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकर 29 जुलाई को भी एक्शन में दिखेंगी। 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में मनु और सरबजोत सिंह पर निगाहें रहेंगी। क्वालिफिकेशन राउंड का ये मुकाबला दोपहर 12: 45 बजे शुरू होगा। इसी स्पर्धा में भारतीय जोड़ी अर्जुन सिंह और रिदम सांगवान भी हिस्सा लेंगे। 

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 10:11 IST