अपडेटेड 9 June 2025 at 10:57 IST
TNPL 2025: पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पहचान एक सुलझे हुए खिलाड़ी के तौर पर होती है। बहुत कम ऐसा मौका आया है जब अश्विन को मैदान पर आपा खोते हुए देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद स्टार ऑलराउंडर टी20 क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2025) में अश्विन डिंडीगुल ड्रैगन्स की कप्तानी कर रहे हैं।
TNPL 2025 के 5वें मैच में डिंडीगुल ड्रैगन्स का सामना आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस से हुआ। कोयंबटूर में खेले गए मैच के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जब रविचंद्रन अश्विन अपना आपा खो बैठे और बीच मैदान पर रौद्र रूप दिखाया। आउट होने के बाद उन्होंने महिला अंपायर से बहस की और ड्रेसिंग रूम लौटते समय काफी गुस्से में दिखे। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
ये घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स की बैटिंग पारी के 5वें ओवर में हुई। स्पिनर साई किशोर की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले और गेंद का संपर्क नहीं हुआ। बॉल सीधे पैड पर लगी और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इस फैसले से डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान हैरान रह गए। अश्विन गुस्से से लाल दिखे। उन्होंने महिला अंपायर से कहा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर टप्पा खाई है और आप कैसे आउट दे सकते हैं। ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले उन्होंने अंपायर से खूब बहस की। इसके बाद उन्होंने अपने पैड पर बल्ला भी मारा। रविचंद्रन अश्विन को इस तरह से गुस्सा करते देख फैंस आश्चर्यचकित हो रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोयंबटूर में खेले गए मुकाबले की बात करें तो आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम महज 16.2 ओवरों में 93 रनों पर ढेर हो गई। ओपनिंग करने उतरे अश्विन ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजहंस ने 11.5 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल कर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज एसाकिमुथु को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 10:57 IST