अपडेटेड 12 June 2025 at 15:06 IST

राशिद खान के फैसले से क्रिकेट जगत में सनसनी, IPL 2025 में फ्लॉप होने के बाद ले लिया संन्यास? जानें पूरा मामला

Rashid Khan News: अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। यही वजह है कि वो आगामी MLC सीजन में एमआई न्यूयॉर्क की टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

Follow : Google News Icon  
rashid khan takes breaks from cricket will not part of major league cricket mi new York team
राशिद खान ने क्रिकेट से लिया ब्रेक | Image: X

Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएल 2025 में बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद राशिद ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। उनके इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। सोशल मीडिया पर फैंस ये भी चर्चा कर रहे हैं कि कहीं राशिद खान ने संन्यास लेने का मन तो नहीं बना लिया। आइए इस खबर की पूरी सच्चाई आपको बताते हैं।

अमेरिकी टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का आगाज 13 जून से होने वाला है। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने इस सीजन इस लीग से दूरी बनाने का फैसला किया है। उनके इस निर्णय से एमआई न्यूयॉर्क की टीम को करारा झटका लगा है।

राशिद खान ने क्रिकेट से लिया ब्रेक

सबसे पहले तो ये साफ कर दें कि राशिद खान ने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। यही वजह है कि वो आगामी MLC सीजन में एमआई न्यूयॉर्क की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले साल उन्होंने इस लीग में 6.15 की शानदार औसत से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए थे। राशिद खान एमआई न्यूयॉर्क के अहम खिलाड़ी थे और उनके नहीं होने से टीम को भारी नुकसान हो सकता है।

Image

IPL 2025 में फ्लॉप हुए राशिद खान?

एक समय था जब राशिद खान अपने गेंद की फिरकी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को नचाते थे, लेकिन पिछले 1-2 सालों में उनका रुतबा कम हुआ है। आईपीएल 2025 में राशिद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मैचों में 9.35 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाते हुए सिर्फ 9 विकेट चटकाए। ऐसा पहली बार हुआ है जब राशिद खान ने आईपीएल के किसी सीजन में 10 विकेट का आंकड़ा भी पार नहीं किया है।

Advertisement

राशिद खान ने क्रिकेट से कितने दिनों के लिए दूरी बनाई है, इसपर अभी अपडेट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने ये फैसला इसलिए भी लिया है क्योंकि पिछले 3-4 सालों से वो लगातार दुनिया के अलग-अलग टी20 लीग में खेल रहे हैं। राशिद खान अभी सिर्फ 26 साल के हैं। जाहिर है कि उनमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है। कुछ दिनों की ब्रेक के बाद वो जल्द क्रिकेट के मैदान पर वो कमाल दिखा सकते हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: कगिसो रबाडा का करिश्माई रिकॉर्ड, बुमराह-स्टेन को छोड़ा पीछे, 148 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 15:06 IST