
अपडेटेड 12 June 2025 at 14:05 IST
कगिसो रबाडा का करिश्माई रिकॉर्ड, बुमराह-स्टेन को छोड़ा पीछे, 148 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा अब टेस्ट में साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वो कारनामा किया है जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास के 148 सालों में किसी गेंदबाज ने नहीं किया था।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में चल रहे महामुकाबले के पहले दिन तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया।

कगिसो रबाडा अब टेस्ट में साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व दिग्गज एलन डोनाल्ड को पीछे छोड़ दिया।
Advertisement

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम है। उन्होंने 171 पारियों में 22.95 की औसत से 439 विकेट चटकाए हैं।

विकेट के मामले में कगिसो रबाडा भले ही डेल स्टेन से अभी पीछे हैं, लेकिन टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें तो इस समय रबाडा से आगे दुनिया में कोई नहीं है।
Advertisement

जिन गेंदबाजों ने 200 विकेट लिए हैं, उनकी लिस्ट में गेंदबाजी स्ट्राइक रेट की बात करें तो कगिसो रबाडा से बेहतर कोई नहीं है। रबाडा का बॉलिंग स्ट्राइक रेट 39.1 है।

इस लिस्ट में भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं जिनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट 42.00 का है। तीसरे पर डेल स्टेन (42.3) और चौथे स्थान पर पाकिस्तान के वकार यूनुस (43.4) हैं।
Image: ANIPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 12 June 2025 at 14:05 IST