अपडेटेड 30 January 2025 at 20:37 IST

Ranji Trophy: केएल राहुल 26 रन पर आउट, कर्नाटक के पांच विकेट पर 267 रन, बंगाल ने पंजाब को 191 रन पर समेटा

केएल राहुल की रणजी ट्रॉफी में बहुप्रतीक्षित वापसी महज 37 गेंद खेलने के बाद खत्म हो गई और भारत का यह सलामी बल्लेबाज 26 रन पर आउट हो गया जिससे कर्नाटक ने बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप सी के ‘करो या मरो’ वाले मैच के पहले दिन हरियाणा के खिलाफ पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर बना लिया।

Follow : Google News Icon  
KL Rahul
KL Rahul prepares for play on the first day of the fifth cricket test between India and Australia at the Sydney Cricket Ground | Image: AP Photo

Ranji Trophy: केएल राहुल की रणजी ट्रॉफी में बहुप्रतीक्षित वापसी महज 37 गेंद खेलने के बाद खत्म हो गई और भारत का यह सलामी बल्लेबाज 26 रन पर आउट हो गया जिससे कर्नाटक ने बृहस्पतिवार को यहां ग्रुप सी के ‘करो या मरो’ वाले मैच के पहले दिन हरियाणा के खिलाफ पांच विकेट पर 267 रन का स्कोर बना लिया।

फरवरी 2020 के बाद से पहली बार रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए स्थानीय नायक राहुल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। खचाखच भरे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और स्टैंड में ‘राहुल, राहुल’ के नाम की गूंज थी। दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज शुरू में शानदार लय में दिखा और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (91) के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी में चार शानदार चौके लगाए।

राहुल क्रीज पर जमे हुए लग रहे थे लेकिन हरियाणा के फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की गेंद पर आउट हो गए। इस सत्र में हरियाणा के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने इतनी खूबसूरत गेंद फेंकी जिसने अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को बल्ले का किनारा छुआने के लिए ललचाया और विकेटकीपर रोहित शर्मा ने स्टंप के पीछे कोई गलती नहीं करने दी।

हरियाणा के तेज गेंदबाज ने लंच से पहले सलामी बल्लेबाज केवी अवनीश (17) को आउट किया। राहुल आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच में लगभग चार साल पहले बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन्स क्वार्टर फाइनल में खेले थे। कोहनी की चोट के कारण उनकी रणजी ट्रॉफी में वापसी में देरी हुई। इसके कारण वह पंजाब के खिलाफ कर्नाटक के पिछले मैच से बाहर हो गए थे।

Advertisement

जिस दिन हर कोई चाहता था कि राहुल बड़ी पारी खेलें, उस दिन भारतीय टीम से बाहर चल रहे कर्नाटक के कप्तान अग्रवाल ने कई शॉट लगाए और मैदान पर धमाल मचा दिया। उन्होंने अपने तेज अर्धशतक के लिए तीन छक्के और नौ चौके लगाए। अग्रवाल हरियाणा के तेज गेंदबाज अनुज ठकराल की गेंद पर आउट हो गए और महज नौ रन से अपना 19वां प्रथम श्रेणी शतक बनाने से चूक गए।

ठकराल ने 74 रन देकर दो विकेट चटकाए। प्रतिभाशाली युवा देवदत्त पडिक्कल भी अच्छी फॉर्म में दिखे और उन्होंने अग्रवाल के साथ मनोरंजक साझेदारी करते हुए 93 गेंद में चार चौकों की मदद से 43 रन बनाए। लेकिन पडिक्कल भी अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाए और चाय के बाद के सत्र में ठकराल के दूसरे शिकार बने। सपाट पिच पर निशांत सिंधु और अनुभवी जयंत यादव की स्पिन जोड़ी ने अंतिम सत्र में रन गति पर लगाम कसने में सफलता पाई।

Advertisement

सिंधु ने 19 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट झटका और आर स्मरण (35) का विकेट लिया। ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर काबिज पूर्व चैंपियन नॉकआउट से पहले नाजुक स्थिति में है और उसे क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए हरियाणा के खिलाफ जीत की जरूरत होगी।

वहीं ईडन गार्डंस में पदार्पण करने वाले सुमित मोहंता (58 रन देकर चार विकेट) ने प्रथम श्रेणी करियर की शानदार शुरूआत की जबकि सूरज सिंधु जायसवाल (68 रन देकर चार विकेट) ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की जिससे बंगाल ने पंजाब को पहली पारी में 191 रन पर समेट दिया। इन दोनों के अलावा मोहम्मद कैफ (41 रन देकर दो विकेट) ने अहम विकेट झटके जिससे मेहमान टीम ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।

केवल अनमोल मल्होत्रा ही अडिग रहे जिन्होंने 114 गेंद में नाबाद 106 रन बनाये। जवाब में बंगाल ने स्टंप तक पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए थे और टीम 72 रन से पिछड़ रही थी। सुमंता गुप्ता 39 और जायसवाल पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे थे।

मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज हर्ष गवली ने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 173 रन की पारी खेलते हुए कप्तान शुभम शर्मा (नाबाद 100) के साथ 188 रन की अटूट भागीदारी निभा ली है जिससे मेजबान टीम ने इंदौर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ एक विकेट पर 335 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद मध्य प्रदेश के शीर्ष क्रम ने उत्तर प्रदेश के नयी गेंद के आक्रमण की बखिया उधेड़ दी जिससे शिवम मावी और वैभव चौधरी एक भी विकेट नहीं झटक सके।

गवली और विकेटकीपर-बल्लेबाज हिमांशु मंत्री (52 रन) ने पहले विकेट के लिए 147 रन की भागीदारी कर मजबूत नींव रखी। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव (72 रन देकर एक विकेट) ने एकमात्र विकेट मंत्री के रूप में दिलाया। गवली और शर्मा ने सुनिश्चित किया कि कोई और विकेट नहीं गिरे।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: पुणे में बदल जाएगी टीम इंडिया, हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 20:37 IST