अपडेटेड 30 January 2025 at 19:22 IST

IND vs ENG: पुणे में बदल जाएगी टीम इंडिया, हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय! ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
IND vs ENG 4th T20 Team India Playing XI Shivam Dube Ramandeep Singh Harshit rana IN
IND vs ENG 4th T20 Team India Playing XI Shivam Dube Ramandeep Singh Harshit rana IN | Image: X/ BCCI

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे में खेला जाएगा। चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इस टी20आइ सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल की थी। उसके बाद तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पलटवार करते हुए जीत हासिल की। अब चौथे टी20 मुकाबले में जहां टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए उतावली होगी तो वहीं जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी।

पुणे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में हो सकता है बदलाव

राजकोट टी20 में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से अब चौथे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव कर सकते हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं? आइए जानते हैं।

ध्रुव जुरेल हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहले बदलाव की बात करें तो ध्रुव जुरेल की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे को जगह दी जा सकती है। ध्रुव जुरेल को दूसरे टी20 में रिंकू सिंह की जगह शामिल किया गया था। दो टी20 मुकाबले में जुरेल के बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले जिसकी वजह से शायद कोच और कप्तान शिवम दुबे को टीम में शामिल कर सकते हैं। शिवम दुबे ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के लिए किसी मैच में नहीं खेला है।

Advertisement

रमनदीप सिंह को मिल सकता है मौका

दूसरा चेंज वॉशिंगटन सुंदर की जगह रमनदीप सिंह का हो सकता है। सुंदर का इस्तेमाल गेंदबाजी में उतना हो नहीं पा रहा है। वाशिंगटन सुंदर ने 2 मैच में सिर्फ 1-1 ओवर गेंदबाजी की। इसके अलावा उनके बल्ले से भी कुछ खास रन नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने दूसरे टी20 में 19 गेंद पर 26 रन बनाए थे।

शमी रहे थे फ्लॉप

तीसरा बदलाव मोहम्मद शमी को लेकर होगा। 14 महीने बाद जब मोहम्मद शमी को जब मौका दिया गया तो फैंस को उम्मीद थी कि उनकी गेंदबाजी की धार उभरकर आएगी। लेकिन फैंस की उम्मीदों को उस वक्त तगड़ा जब तीसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद शमी की अंग्रेज बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की। राजकोट टी20 मुकाबले में शमी को एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ। कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने अर्शदीप की जगह शमी को टीम में शामिल किया था। लेकिन सूर्या का ये दाव फेल रहा। अब चौथे मैच में या तो अर्शदीप सिंह की वापसी होगी या उनकी जगह तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisement

चौथे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI-

भारत: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे/ रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/ रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह/ हर्षित राणा

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: तय हो गई ओपन‍िंग सेरेमनी की तारीख, इस दिन होगा भव्य आयोजन; लेकिन रोहित के जाने पर अब भी लटकी तलवार

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 19:22 IST