sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 18:31 IST, January 31st 2025

Ranji Trophy: बडोनी के 99 रन से दिल्ली ने बढ़त हासिल की, कोहली छह रन बनाकर आउट

Ranji Trophy: कप्तान आयुष बडोनी की 99 रन की साहसिक पारी की बदौलत दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की जबकि तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेजा।

Follow: Google News Icon
  • share
Ranji Trophy: Delhi took the lead due to Badoni's 99 runs, Kohli got out after scoring six runs
Ranji Trophy: Delhi took the lead due to Badoni's 99 runs, Kohli got out after scoring six runs | Image: x

Ranji Trophy: कप्तान आयुष बडोनी की 99 रन की साहसिक पारी की बदौलत दिल्ली ने रेलवे के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन पहली पारी में बढ़त हासिल की जबकि तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने विराट कोहली को सस्ते में पवेलियन भेजा।

दिल्ली ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 41 रन से करते हुए बडोनी (77 गेंद पर 99 रन) और सुमित माथुर (189 गेंद पर नाबाद 78 रन) के बीच 133 रन की साझेदारी की बदौलत रेलवे के 241 रन के जवाब में पहली पारी में सात विकेट पर 334 रन बनाकर 93 रन की बढ़त हासिल कर ली।

बडोनी ने 56वें ​​ओवर में लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में आउट होने से पहले अपने शानदार शॉट से विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया। रेलवे के तेज गेंदबाजों को पहले घंटे में कोई सफलता नहीं मिली जिसमें यश ढुल (69 गेंद पर 32 रन) और सनत सांगवान ने उम्दा बल्लेबाजी की। ढुल ने कुछ बाउंड्री लगाई जिसमें एक बेहतरीन कवर ड्राइव भी शामिल था लेकिन वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज राहुल शर्मा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

ढुल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए और प्रशंसकों ने जोरदार नारेबाजी की। हालांकि प्रशंसकों की खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई क्योंकि यह स्टार क्रिकेटर हिमांशु सांगवान की गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश में पूरी तरह से चूक गया और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। कोहली ने इससे पहले एक सीधी बाउंड्री लगाई थी लेकिन क्रीज के बाहर खड़े होकर उन्होंने फिर से आक्रामक रुख अपनाया लेकिन गेंद को चूक गए, जो अंदर की ओर आई और उनके स्टंप से टकरा गई।

हिमांशु ने अगले ओवर में सलामी बल्लेबाज सनत सांगवान (81 गेंद पर 30 रन) को भी आउट किया जिससे 30वें ओवर में दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 97 रन हो गया। दिल्ली के कप्तान बडोनी ने इसके बाद टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने रेलवे के बाएं हाथ के स्पिनर अयान चौधरी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया और उन पर तीन छक्के जड़े। उन्होंने लगातार दो छक्कों के साथ 90 रन के स्कोर को पार किया लेकिन कर्ण शर्मा की गेंद पर स्वीप करने से चूककर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के मारे।

बडोनी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरी तरफ जमशेदपुर में तमिलनाडु ने क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। झारखंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए उसे अब 97 रन की जरूरत है। पहले दिन छह विकेट चटकाने के बाद स्पिन ऑलराउंडर उत्कर्ष सिंह ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया और झारखंड की दूसरी पारी में 35 रन बनाए। मेजबान टीम ने तमिलनाडु को जीत के लिए 233 रन का लक्ष्य दिया।

एक विकेट पर पांच रन से आगे खेलते हुए उत्कर्ष और आदित्य सिंह झारखंड की दूसरी पारी में शीर्ष स्कोरर रहे। दोनों ने 35-35 रन बनाए। झारखंड ने दूसरी पारी 154 रन बनाए। तमिलनाडु ने अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन तक पांच विकेट खो दिए। विजय शंकर और अजित राम स्टंप्स के समय क्रमश: 33 और पांच रन बनाकर खेल रहे थे। तमिलनाडु 25 अंक के साथ ग्रुप में सबसे आगे है और उसे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।

राजकोट में ग्रुप के एक अन्य मैच में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए और 99 रन बनाए। सौराष्ट्र ने रणजी मैच में फॉलोऑन देकर असम पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर में 114 रन जोड़ते हुए 474 रन बनाए। सौराष्ट्र के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए असम को 41 ओवर में सिर्फ 164 रन पर ढेर कर दिया। बड़ी बढ़त के साथ सौराष्ट्र ने फॉलोऑन लागू दिया जिसके बाद असम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 67 रन बना लिए हैं। असम की टीम अब भी 243 रन से पीछे है और उसे हार से बचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी। सौराष्ट्र शनिवार को बोनस अंक के साथ जीत हासिल करना चाहेगा।

ये भी पढ़ें- VIDEO: रणजी में भी कोहली 'साफ', ऐसी गेंद डाली ऑफ स्टंप उखड़ कई फीट गिरा दूर, 'विराट' स्टाइल में हिमांशु ने मनाया जश्न

अपडेटेड 18:31 IST, January 31st 2025