अपडेटेड 18 May 2025 at 16:12 IST
14 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने कमाई इतनी इज्जत, कप्तान संजू सैमसन को देनी पड़ी बड़ी कुर्बानी, बयान से जीता दिल
आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी के लिए कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

IPL 2025, Sanju Samson and Vaibhav Suryavanshi: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैच में टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 14 साल के राइजिंग स्टार वैभव सूर्यवंशी के लिए कुछ ऐसा कहा जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स पहले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है। टीम बस अपने लीग मुकाबले कत्म कर रही है। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स 15 पाइंट और +0.376 नेट रनरेट के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर है। आइए जानते हैं संजू सैमसन ने वैभव सूर्यवंशी के लिए क्या कहा?
संजू सैमसन ने क्या कहा?
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टॉस हारने के बाद जब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से टीम कॉन्बिनेशन और वैभव सूर्यवंशी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैं उसकी बैटिंग पोजिशन का सम्मान करता हूं। वैभव टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी जगह मैं दूसरे बैटिंग पोजिशन पर खेल सकता हूं।"
वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में खेले पहले 5 मैचों में 155 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया, जो सिर्फ 35 गेंदों पर आया और जिसके बूते वैभव ने ना जाने कितने रिकॉर्ड गढ़ दिए। पहले 5 मैचों में वैभव सूर्यवंशी का स्ट्राइक रेट 209.45 का रहा, जो कि IPL 2025 में किसी भी बल्लेबाज के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
Advertisement
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 16:12 IST