अपडेटेड 18 May 2025 at 13:55 IST
विराट कोहली के फैंस 'नकली' हैं? हरभजन सिंह के बयान पर बवाल! MS Dhoni पर भी बोल दी बड़ी बात
Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 के बीच पूर्व भारतीय महान स्पिनर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के फैंस को असली और बाकी क्रिकेटर्स के फैंस को पेड बताया है। भज्जी के इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Harbhajan Singh: आईपीएल 2025 के बीच पूर्व भारतीय महान स्पिनर हरभजन सिंह ने एमएस धोनी के फैंस को असली और बाकी क्रिकेटर्स के फैंस को पेड बताया है। भज्जी के इस बयान के कारण सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। बात हो रही थी कि माही को आईपीएल में कब तक खेलनी चाहिए। इसी सवाल का जवाब देते हुए हरभजन ने कहा कि धोनी के फैंस असली हैं, बाकी तो सारे पेड हैं।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। एमएस धोनी 43 वर्ष के हैं और अगले साल वो खेलेंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस अभी बरकरार है। हालांकि, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि जब तक दम है खेलो भाई, लेकिन अगर ये मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और निर्णय लेता।
हरभजन सिंह के 'पेड' वाले बयान पर बवाल
एमएस धोनी के आईपीएल फ्यूचर के बारे में बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने स्टारस्पोर्ट्स पर कहा, ''जब तक दम है खेलो भाई। मेरी टीम होती तो शायद मैं कुछ और फैसला लेता और सीधी सी बात है फैन तो चाहेंगे क्योंकि उनके फैन जो हैं। मुझे लगता है कि सबसे ज्यादा फैन अगर असल वाले हैं वो उनके (एमएस धोनी) के हैं। बाकी तो ये बने बनाए हैं जो आजकल सोशल मीडिया के आधार पर तो पेड ही चलता है पर ये धोनीके फैन जो हैं वो असली हैं। इनके जो फैन है वो सही में फैन है। बाकी यहां-वहां जो आप नंबर देखते हो उनके ऊपर कभी बैठेंगे तो चर्चा करेंगे।
इतना भी सच नहीं बोलना था भज्जी
हरभजन सिंह के साथ इस डिबेट पर चर्चा के लिए उनके साथ पूर्व भारतीय ओपनर और वर्तमान में स्टार हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा भी थे। भज्जी के 'पेड' फैंस वाले बयान को सुनकर आकाश चोपड़ा अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सके और कहा- इतना भी सच नहीं बोलना था।
Advertisement
हरभजन सिंह ने कोहली फैंस पर साधा निशाना?
पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के इस बयान को विराट कोहली फैंस पर निशाना साधने के रूप में देखा जा रहा है। कुछ प्रशंसकों ने यह भी सवाल उठाया कि क्या हरभजन का बयान विराट कोहली के प्रशंसकों पर कटाक्ष था, जो कुछ दिन पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला करने के बाद भारतीय बल्लेबाज को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे थे।
हरभजन सिंह ने की कोहली की तारीफ
बता दें कि विराट कोहली के फैंस भले ही हरभजन सिंह के इस कमेंट पर भड़के हुए हैं, लेकिन भज्जी ने पूर्व भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ की और उन्हें टीम इंडिया के खिलाड़ियों में फिटनेस में बदलाव लाने का क्रेडिट दिया। भज्जी ने स्टारस्पोर्ट्स पर कहा कि वो विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले से हैरान हुए क्योंकि कोहली अभी भी 20 साल के खिलाड़ी के साथ प्रतियोगिता और उन्हें हराने का दम रखते हैं।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 13:55 IST