अपडेटेड 1 September 2025 at 09:31 IST

राहुल द्रविड़ ने ठुकराया ऑफर तो राजस्थान रॉयल्स ने कर दिया बाहर? दिग्गज ने बताई अंदर की बात तो मचा बवाल!

Ab De Villiers On Rahul Dravid: आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दावा किया कि जब राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी की तरफ से दिए गए बड़े पद के ऑफर को ठुकरा दिया तो उन्हें हेड कोच के पोजिशन से भी हटा दिया गया होगा। डिविलियर्स ने कहा कि भविष्य में जब उनसे इस बारे में बातचीत होगी तो सच जरूर बाहर आएगा।

Follow : Google News Icon  
Rahul Dravid rejected the offer as rajasthan royals kicked him out ab de villiers claim big reason
राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को बाहर किया? | Image: ANI

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है। फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी और ये भी बताया कि अगले सीजन के लिए द्रविड़ को हेड कोच से भी बड़े पद की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने द्रविड़ के इस्तीफे पर बड़ा दावा किया है।

आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दावा किया कि जब राहुल द्रविड़ ने फ्रेंचाइजी की तरफ से दिए गए बड़े पद के ऑफर को ठुकरा दिया तो उन्हें हेड कोच के पोजिशन से भी हटा दिया गया होगा। डिविलियर्स ने कहा कि भविष्य में जब उनसे इस बारे में बातचीत होगी तो सच जरूर बाहर आएगा।

राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को बाहर किया?

एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए फुटबॉल लीग में टीमों के ट्रॉफी न जीत पाने और द्रविड़ के जाने के बीच तुलना की। उन्होंने कहा कि द्रविड़ ने एक बड़े ऑफर को ठुकराया और यही संकेत है कि उन्हें हेड कोच की भूमिका से भी हटा दिया गया।

एबी डिविलियर्स ने कहा, ''मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने दूसरी भूमिका ठुकरा दी थी, इसलिए उन्हें बाहर निकाल दिया गया। जो कभी भी आदर्श नहीं है। हो सकता है कि RR के पास आने वाले सीजन के लिए कुछ अलग विचार हों। हो सकता है कि वे चीजों  में थोड़ा बदलाव करके आगे बढ़ना चाहते हों। मुझे नहीं लगता कि पिछली बार उनकी नीलामी बहुत अच्छी रही थी, क्योंकि उन्होंने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को जाने दिया, जैसे जोस बटलर। कुछ नाम तो लिए जा सकते हैं, जो मुझे एक गलती लगी। आप एक या दो को जाने दे सकते हैं, लेकिन उन्होंने उन्होंने अपनी टीम के एक बड़े हिस्से को एक साथ जाने दिया।''

Advertisement

बता दें कि 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए हेड कोच की भूमिका संभालने से पहले राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के साथ थे। उनकी कोचिंग में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के लिए द्रविड़ का सफर अच्छा नहीं रहा। पिछले सीजन टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया और पॉइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर रही।

इसे भी पढ़ें: अश्विन ने फिर चौंकाया, IPL से संन्यास के बाद अब इस देश में खेलने का फैसला, 30 सितंबर को लगेगी बोली

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 09:31 IST