अपडेटेड 1 September 2025 at 07:41 IST

अश्विन ने फिर चौंकाया, IPL से संन्यास के बाद अब इस देश में खेलने का फैसला, 30 सितंबर को लगेगी बोली

Ravichandran Ashwin: जब रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था तब उन्होंने विदेशी टी20 लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने ILT20 ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराकर इस नए सफर की शुरुआत की है। देखना दिलचस्प होगा कि इस लीग में वो किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं।

Follow : Google News Icon  
Ravichandran Ashwin set to play in ILT20 register his name for auction after retirement from ipl
30 सितंबर को लगेगी अश्विन की बोली | Image: ANI

Ravichandran Ashwin: भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के बाद बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आगामी ILT20 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है। 2024 में हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सबको हैरान कर दिया था। हाल ही में उन्होंने IPL को भी अलविदा कहा और अब विदेशी टी20 लीग में जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

जब रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से संन्यास लेने का ऐलान किया था तब उन्होंने विदेशी टी20 लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने ILT20 ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर कराकर इस नए सफर की शुरुआत की है। देखना दिलचस्प होगा कि इस लीग में वो किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं।

30 सितंबर को लगेगी अश्विन की बोली

क्रिकबज के साथ बातचीत में अश्विन ने आईएलटी20 के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की और इस महीने के अंत में होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी मिलने को लेकर आशा व्यक्त की। दिग्गज स्पिनर ने कहा, ''मैंने ILT20 ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजा है। उम्मीद है, मुझे कोई खरीदार मिल जाएगा।''

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में विदेशी लीगों में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की और जोर देकर कहा कि उन्हें कम लोकप्रिय रास्तों पर खेलना पसंद है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेट खेलना उनके जीवन का सबसे बड़ा आनंद है और उनका इरादा इस खेल का मजा लेते रहने का है।

Advertisement

ILT20 में 6 टीमें लेती हैं हिस्सा

बता दें कि इंटरनेशनल लीग टी20 में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं जिसमें एमआई एमिरेट्स, गल्फ जायंट्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, शारजाह वॉरियर्स, दुबई कैपिटल्स और डेजर्ट वाइपर्स का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट का आयोजन हर साल यूएई में होता है। अगले सीजन से पहले 30 सितंबर को यूएई में ILT20 के लिए ऑक्शन होना है। देखना दिलचस्प रहेगा कि अश्विन को कौन और कितने रकम में खरीदता है।

बता दें कि ILT20 में एलेक्स हेल्स, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड और सुनील नरेन जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं और अब इस लिस्ट में अश्विन का नाम भी शामिल हो सकता है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: BCCI ने धोनी को लगाया फोन, उठाया या नहीं? मनोज तिवारी ने बताई 'गंभीर' समस्या तो फैंस हुए हैरान, जानें पूरा मामला

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 07:41 IST