अपडेटेड 23 September 2024 at 11:03 IST

SL vs NZ: श्रीलंका से अकेले लड़ा न्यूजीलैंड का ये 'हनुमान', भारतीय मूल के खिलाड़ी ने खेली अद्भुत पारी

SL vs NZ Test Highlights: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को श्रीलंका ने 63 रनों से जीत लिया। रचिन रविंद्र ने 92 रनों की शानदार पारी खेली।

Follow : Google News Icon  
Rachin Ravindra fight alone in galle as sri lanka beat new zealand
रचिन रविंद्र | Image: AP

Sri Lanka vs New Zealand Test: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच गॉल में बेहद रोमांचक टेस्ट मैच खेला गया। आखिरी दिन न्यूजीलैंड को जीत के लिए 68 रनों की दरकार थी और उनके दो विकेट बाकी थे। भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रविंद्र अकेले लड़ाई लड़ रहे थे और वही कीवी टीम की आखिरी उम्मीद थे। हालांकि, पांचवें दिन के दूसरे ओवर में ही वो आउट हो गए और न्यूजीलैंड की उम्मीद टूट गई। रचिन रविंद्र दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए 'हनुमान' बने और श्रीलंका की लंका लगाने की पूरी कोशिश की।

बाएं हाथ के उभरते हुए सितारे ने मुश्किल पिच पर 92 रनों की शानदार पारी खेली। रचिन रविंद्र ने इस दौरान 168 गेंदों का सामना किया। जब तक वो क्रीज पर थे तब तक न्यूजीलैंड की ड्रेसिंग रूम में मैच जीतने की उम्मीद कायम थी। हालांकि, भारतीय मूल के खिलाड़ी चौथे दिन तो अकेले लड़ाई लड़े, लेकिन आखिरी दिन शुरुआत में ही आउट हो गए और श्रीलंका ने ये मुकाबला 63 रनों से जीत लिया।

SL vs NZ: श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट हाइलाइट्स

गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। कामिंदु मेंडिस के शतक की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 340 रन बनाकर 35 रनों की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने दूसरी पारी में और बेहतर खेल दिखाया और 309 रन बनाकर मैच को रोमांचक बना दिया।

रचिन रविंद्र ने अकेले लड़ी लड़ाई

Advertisement

275 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब हुई और उन्होंने सिर्फ 96 रन पर 4 विकेट खो दिए। नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे रचिन रविंद्र ने हिम्मत दिखाई और श्रीलंकन स्पिनर्स का डटकर सामना किया। एक तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन रचिन ने न्यूजीलैंड को गेम में बनाए रखा। जब चौथे दिन का अंत हुआ तो कीवी टीम को जीत के लिए 68 रनों की जरूरत थी और हाथ में दो विकेट शेष थे। आखिरी दिन रविंद्र अपने खाते में सिर्फ एक रन जोड़ सके और 92 रन बनाकर आउट हुए। वो भले ही शतक और न्यूजीलैंड को जिताने में चूक गए, लेकिन एशियाई हालात में उनकी ये पारी कई सालों तक याद रखी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या के कलेजे को मिली ठंडक, तलाक के बाद पहली बार बेटे से हुई मुलाकात, इमोशनल VIDEO

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 23 September 2024 at 11:03 IST