Published 09:22 IST, September 23rd 2024
हार्दिक पांड्या के कलेजे को मिली ठंडक, तलाक के बाद पहली बार बेटे से हुई मुलाकात, इमोशनल VIDEO
Hardik Pandya News: तीन महीने तक बेटे से मिलने की तड़प दिल में रखने के बाद आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब हार्दिक पांड्या के कलेजे को ठंडक मिली।
Hardik Pandya Meets Agastya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भले ही क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन अपनी निजी जिंदगी के कारण वो हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। जुलाई में हार्दिक का उनकी पत्नी नताशा के साथ तलाक हो गया था। इसके बास उनका जिगर का टुकड़ा यानि बेटा अगस्त उनकी आंखों से बहुत दूर चला गया था। नताशा बेटे को अपने साथ लेकर सर्बिया चली गईं थीं। तलाक के डेढ़ महीने बाद नताशा मुंबई लौटीं, हार्दिक के घर पर अगस्त्य को छोड़ा, लेकिन बेटे और पिता की मुलाकात किसी कारण से नहीं हो पाई।
तीन महीने तक बेटे से मिलने की तड़प दिल में रखने के बाद आखिरकार वो लम्हा आ ही गया जब हार्दिक पांड्या के कलेजे को ठंडक मिली। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें वो बेटे अगस्त्य और भतीजे के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक की हंसी देखकर ही जाहिर हो रहा है कि वो इस पल का कितने दिनों से इंतजार कर रहे थे।
अगस्त्य से मिले हार्दिक, चेहरे पर लौटी खुशी
हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किये जिसमें वो अगस्त्य के साथ दिख रहे हैं। तीन महीने बाद हार्दिक की गोद में बैठे अगस्त्य को देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए और कमेंट्स कर प्यार बरसाने लगे। बेटे से मिलते ही हार्दिक की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने जो पोस्ट किया है उसमें उनकी गोद में बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का बेटा भी है और साथ में चार डॉगी भी नजर आ रहे हैं।
2 महीने बाद अगस्त से मिले हार्दिक पांड्या
बता दें कि 18 जुलाई, 2024 को हार्दिक पांड्या और नताशा ने इस बात की पुष्टि कर दी की दोनों की राहें अब जुदा हो गई है। सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का फैसला किया। इस बड़े निर्णय से पहले ही नताशा अपने बेटे को लेकर सर्बिया निकल गईं थीं। हार्दिक पांड्या जब टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारत लौटे थे तब आखिरी बार अगस्त्य से मिले थे और जमकर पार्टी की थी। उन्होंने भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि जो भी करता हूं सिर्फ तुम्हारे लिए करता हूं। नताशा से तलाक के बाद हार्दिक 2 महीने तक बेटे से अलग रहे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो लम्हा आ गया जिसका हार्दिक के साथ-साथ उनके फैंस को भी इंतजार था।
Updated 10:37 IST, September 23rd 2024