अपडेटेड 25 January 2025 at 22:10 IST

संन्‍यास के बाद आर अश्विन को मिला पद्मश्री सम्‍मान, श्रीजेश को पद्म भूषण; ये खिलाड़ी भी हुए सम्‍मानित- पूरी लिस्‍ट

भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश को पद्म भूषण सम्मान के लिये चुना गया जबकि हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आर अश्विन को पद्मश्री से नवाजा जाएगा।

Follow : Google News Icon  
PR Sreejesh, R Ashwin
PR Sreejesh, R Ashwin | Image: ANI Photo, AP Photo

Padma Awards 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान साल 2024 में क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्मश्री अवॉर्ड देने की घोषणा की गई।

अश्विन के साथ ही पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर जिन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद से हॉकी से संन्यास ले जूनियर हॉकी टीम को कोच करना शुरु कर दिया उन्हें भी पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई।

अश्विन क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

भारतीय हॉकी के महान गोलकीपर पी आर श्रीजेश को पद्म भूषण सम्मान के लिये चुना गया जबकि हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्पिनर रविचंद्रन अश्विन समेत चार खिलाड़ियों और एक पैरा कोच को पद्मश्री से नवाजा जायेगा ।

पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को पद्मश्री पुरस्कार

देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री के लिये चुने गए खिलाड़ियों में भारत के महान फुटबॉलर आई एम विजयन और पैरालम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरा एथलीट हरविंदर सिंह शामिल है। पैरा एथलेटिक्स कोच सत्यपाल सिंह को भी पद्मश्री से नवाजा जायेगा जो खेलरत्न पुरस्कार पाने वाले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता ऊंची कूद के पैरा खिलाड़ी प्रवीण कुमार के कोच भी हैं ।

Advertisement

ओलंपिक में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल जीती भारतीय हॉकी टीम

पेरिस में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी से विदा लेने वाले श्रीजेश इस समय भारतीय जूनियर पुरूष टीम के मुख्य कोच हैं। वहीं आस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेने वाले अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं । उन्होंने 106 मैचों में 537 विकेट लिये ।

Uploaded image

76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा कल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर खेलों के क्षेत्र में पद्म पुरस्कारों के लिये इन पांच नामों की घोषणा की। पद्म भूषण भारत रत्न और पद्म विभूषण के बाद तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है । इस साल सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 19 को पद्म भूषण और 113 को विभिन्न क्षेत्रों में पद्मश्री प्रदान किये जायेंगे ।

Advertisement

ये भी पढ़ें- MS Dhoni पहुंचे CISF के कैंप, शेयर किया जर्नी का अनुभव, सोशल मीडिया पर VIDEO लूट रहा वाहवाही

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 22:10 IST