अपडेटेड 6 December 2025 at 17:03 IST

IND vs SA 3rd Odi: क्विंटन डिकॉक ने ठोका शतक, कुमार संगाकारा की बराबरी, विकेटकीपर बल्लेबाजों में सबसे आगे

IND vs SA 3rd Odi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे आखिरी वनडे मैच में क्विंटन डिकॉक ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। डिकॉक ने 106 रन बनाए।

Follow : Google News Icon  
quinton de kock third odi vs india most odi centuries as wicketkeeper
क्विंटन डिकॉक ने ठोका शतक, कुमार संगाकारा की बराबरी | Image: X (File Photo)

IND vs SA 3rd Odi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत की शुरुआत अच्छी रही। भारत को पहले ही ओवर में विकेट मिली। हालांकि, एक छोर से अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक जमे रहे और उन्होंने शानदार शतक लगाया। क्विंटन डिकॉक ने 89 गेंदों में 106 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए। क्विंटन डिकॉक ने शतक लगाते ही बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में इतिहास रच दिया।

बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक

वनडे क्रिकेट के इतिहास में बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में क्विंटन डिकॉक ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है। दोनों ने 23-23 शतक लगाए हैं, हालांकि,  कुमार संगाकारा संन्यास ले चुके हैं और क्विंटन डिकॉक फिलहाल खेल रहे हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के शाय होप 19 शतक लगा चुके हैं। एडम गिलक्रिस्ट ने 16 शतक लगाए हैं।

भारत के खिलाफ डिकॉक का 7वां शतक

क्विंटन डिकॉक ने भारत के खिलाफ अपना 7वां शतक लगाया हैं। बतौर विकेटकीपर के रूप में क्विंटन डिकॉक भारत के खिलाफ सबसे अधिक 7 शतक लगा चुके हैं। क्विंटन डिकॉक के अलावा, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर) ने श्रीलंका के खिलाफ 6 और कुमार संगकारा (विकेटकीपर) ने भारत के खिलाफ 6 शतक लगाए हैं।

ये भी पढ़ें:  IND vs SA 3rd Odi: मैच से पहले ही केएल राहुल ने बाएं हाथ से कर दिया कमाल, कप्तान और हर्षित राणा ने किया था 'टोटका'
 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 17:03 IST