अपडेटेड 6 December 2025 at 16:21 IST
IND vs SA 3rd Odi: मैच से पहले ही केएल राहुल ने बाएं हाथ से कर दिया कमाल, कप्तान और हर्षित राणा ने किया था 'टोटका'
IND vs SA 3rd Odi : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मैच से पहले ही केएल राहुल ने बाएं हाथ से वो कारनामा किया है, जो पिछले 20 मैचों में नहीं हुआ था।
- खेल समाचार
- 2 min read

IND vs SA 3rd Odi: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं। आज इस निर्णायक मुकाबले में केएल राहुल ने बाएं हाथ से वो कारनामा कर दिया है, जो पिछले 20 मैचों में भारत ने नहीं किया था।
जी हां, लगातार 20 टॉस हारने के बाद जब भारतीय टीम विशाखापत्तनम में पहुंची, तो सभी की नजर इस बात पर टिकी थी क्या केएल राहुल उस बाधा को तोड़ पाएंगे? फैंस को आखिरकार वो खबर सुनने को मिली जिसका इंतजार था। इस आखिरी मैच में भारत ने टॉस अपने नाम किया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
हर्षित राणा के टोटके से जीता टॉस!
दरअसल, कप्तान केएल राहुल ने पहले दो मुकाबले में टॉस का सिक्का दाएं हाथ से उछला था, लेकिन आखिरी मैच में उन्होंने बाएं हाथ से सिक्का उछाला, जिसके बाद भारत को टॉस में जीत मिली। टॉस से पहले हर्षित राणा ने भी एक ‘टोटका’ किया। टॉस से पहले देखा गया है कि हर्षित राणा फिंगर क्रॉस करके खड़े थे, उन्होंने ऐसा भारत को टॉस जीताने के लिए किया था।
20 मुकाबलों बाद भारत ने टॉस जीता
रांची में टॉस हारने के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि दूसरे मैच में भारत को टॉस में जीत मिलेगी, लेकिन यहां भी नहीं मिली। आखिरकार, 20 मैचों में लगातार टॉस हारने के बाद भारत ने तीसरे मैच में टॉस जीतकर वो बाधा तोड़ दी। टॉस जीतने के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
Advertisement
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11 में जायसवाल और रोहित शर्मा के अलावा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 6 December 2025 at 16:16 IST