अपडेटेड 21 March 2025 at 21:41 IST
पाकिस्तान की टीम ने कर दी गिरी हुई हरकत! रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक, इस VIDEO पर जमकर बवाल, एक्शन लेगा BCCI?
PSL की टीम मुल्तान सुल्तान्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रोहित ही हालिया बयान का इस्तेमाल कर मजाक उड़ाने की कोशिश की है, जिससे भारतीय फैंस भड़के हुए हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान बनकर भी पाकिस्तान अनजान रह गया था। पड़ोसी मुल्क में 29 सालों के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन तो हुआ, लेकिन मोहम्मद रिजवान की टीम महज 6 दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई। दूसरी तरफ टीम इंडिया विजय रथ पर सवार रही और बिना एक भी मैच हारे खिताब पर कब्जा किया।
जिस रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया, उसी रोहित शर्मा का पाकिस्तान की टीम ने मजाक उड़ाया है। जी हां, PSL की टीम मुल्तान सुल्तान्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर रोहित ही हालिया बयान का इस्तेमाल कर मजाक उड़ाने की कोशिश की है, जिससे भारतीय फैंस भड़के हुए हैं।
PSL की टीम ने उड़ाया रोहित का मजाक
दरअसल, इस साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का फैसला किया है। आप सोचेंगे कैसे? आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और ये 25 मई तक चलेगा। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL भी इसी दौरान शुरू होने वाला है। PSL को लेकर प्रमोशन के दौरान मुल्तान सुल्तान्स ने एक वीडियो जारी कर PSL 2025 की ट्रॉफी दिखानी चाही। इसमें एक मस्कट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नकल करते हुए नजर आ रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद रोहित शर्मा के एक दिल जीतने वाला बयान सामने आया था। हिटमैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हमसे पूछो, इसको जीतने के लिए कितना वो (मेहनत) लगता है।
Advertisement
भारतीय फैंस हुए आगबबूला
मुल्तान सुल्तान्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस काफी गुस्से में हैं और बीसीसीआई से इसपर एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ''तुम अपनी लीग के लिए इतनी गिरी हुई हरकत करते हो, दूसरे देश के चैंपियंस ट्रॉफी विनर कप्तान का मजाक उड़ाते हो। फिर इज्जत की डिमांड करते हो।''
कई फैंस ने कहा कि अपने देश की टी20 लीग का प्रचार करने के लिए भारतीय कप्तान के शब्दों का इस तरीके से इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है। बता दें कि कुछ दिनों पहले जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने पाक कप्तान मोहम्मद रिजवान की इंग्लिश का मजाक बनाया था तो पाकिस्तानी फैंस ने खूब हंगामा किया था। अब उनके देश में PSL को प्रोमोट करने के लिए रोहित शर्मा के आवाज की नकल उतारी जा रही है।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 March 2025 at 21:41 IST